37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशा की सहेलियों से पूछताछ, मोबाइल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलैयडीह गांव में बुधवार की दोपहर इंटर की छात्रा निशा कुमारी की हत्या से पूरा इलाका स्तब्ध है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस विशाल व निशा के मोबाइल डिटेल्स खंगाल रही है.

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलैयडीह गांव में बुधवार की दोपहर इंटर की छात्रा निशा कुमारी की हत्या से पूरा इलाका स्तब्ध है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस विशाल व निशा के मोबाइल डिटेल्स खंगाल रही है.

ग्रामीणों व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 12 से एक बजे के बीच की है. स्कूल से लौटने के दौरान निशा के साथ उसी के गांव की उसकी दो सहेली भी थी. परिजनों के बताये अनुसार दोनों को एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया. घटना की पूरी जानकारी इन दोनों छात्राओं को होने की बात ग्रामीण कह रहे हैं. वहीं पूछताछ में डीएसपी को दोनों छात्राओं ने बताया कि हमलोग गाड़ी से निशा को चलने के लिए बोले, तो उसने कहा कि मैं पैदल ही जाऊंगी. फिर हमलोग गाड़ी से चले गये.

तीन दिनों से पैदल स्कूल जा रही थी निशा :

पलैयडीह से हाइस्कूल यादवपुर की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है. विगत तीन दिनों से निशा खेत के रास्ते से शॉर्टकट पैदल ही स्कूल जा रही थी. जबकि वह पहले साइकिल से स्कूल जाती थी.

आरोपी विशाल व निशा के पिता हैं जिगरी दोस्त : ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार निशा के पिता हरि प्रसाद महतो व आरोपी विशाल के पिता बिनोद रजवार उर्फ कारकू रजवार जिगरी दोस्त हैं. हरि प्रसाद प्लम्बर मिस्त्री है. जबकि कारकू रजवार रंग, पेंट का काम करता है.

छात्रा के दूर-दूर रहने से था खफा : जानकारी के अनुसार विशाल छात्रा से एकतरफा प्यार करता था. निशा उससे दूर-दूर रहती थी. इस कारण बौखला गया था. कुछ लोग हत्या का कारण जमीन विवाद भी बता रहे हैं.

स्कूल बैग व चप्पल बरामद : घटनास्थल के ठीक सामने एक बंद पड़े हार्डकोक भट्ठे की चहारदीवारी के अंदर से पुलिस ने छात्रा का बैग व दोनों का चप्पल बरामद किया है. पुलिस को अभी तक हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला है. पुलिस को शक है कि हत्या के बाद आरोपी ने छात्रा का बैग व चप्पल बाउंड्रीवाल में फेंक दिया. वहीं हथियार को कहीं छुपा दिया है.

तरह-तरह की चर्चासूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण चर्चा करते देखे गये कि इस हत्याकांड में विशाल के अलावा और युवक भी शामिल हैं. गांव के कुछ महिलाओं ने निशा के पीछे तीन लड़कों को आते देखा था. डर से कोई भी पुलिस के सामने कुछ नहीं बाेल रहा है. घटना के बाद से सभी फरार हैं.

गला कट जाने से बोल नहीं पा रहा आरोपी, पुलिस नहीं ले सकी बयान :

धनबाद.

गले में गहरा जख्म होने के कारण विशाल रजवार बोलने में असमर्थ है. वह अर्द्ध बेहोशी की हालत में है. इस वजह से बुधवार को पुलिस उसका बयान नहीं ले सकी. सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी मुख्यालय टू शंकर कामती समेत बरवाअड्डा व सरायढेला थाना प्रभारी एसएनएमएमसीएच में घंटों उसका बयान लेने का इंतजार करते रहे. बाद में चिकित्सकों से बात करने के बाद सभी लौट गये. चिकित्सकों के अनुसार विशाल रजवार के गले में आठ टांके लगाये गये हैं. वहीं उसके बांये हाथ की कलाई भी कटी हुई पायी गयी है. इसके बाद उसके हाथ में भी दो टांके लगाये गये हैं. अस्पताल के सर्जिकल एसआइसीयू में उसे पुलिस कस्टडी में रखा गया है.

पुलिस के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इकट्ठा किया खून का सैंपल :

देर रात पुलिस के निर्देश पर एसएनएमसीएच प्रबंधन ने विशाल के शरीर व कपड़ों में लगे खून के सैंपल इकट्ठे किये. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने बुधवार की देर रात अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को फोन कर विशाल के शरीर में लगे खून व कपड़ों को इकट्ठा कर अपने पास सुरक्षित रखने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस विशाल के शरीर व कपड़े पर लगे खून के धब्बों से मृतका के ब्लड के सैंपल को जांच कर मिलन करेगी. इससे हत्या को लेकर वैज्ञानिक साक्ष्य मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें