11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसचिवीय कर्मियों की हड़ताल से अंचलों में म्यूटेशन का काम ठप, रैयत परेशान

मनरेगा और अबुआ आवास योजना का काम भी है बाधित, झरिया में निर्गत हो रहा आय व आवासीय प्रमाण पत्र

नौ सूत्री मांगों के समर्थन में अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल से धनबाद जिले के सभी अंचलों में सभी तरह के प्रमाणपत्रों के निर्गत होने से लेकर जमीन के म्यूटेशन तक का काम ठप है. पुटकी अंचल कार्यालय में अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल से काम पूरी तरह प्रभावित है. यहां 10 से 12 म्यूटेशन के कार्य लंबित हैं. साथ ही किसी भी दस्तावेज के डिस्पैच से संबंधित लेखा कार्य नहीं हो रहा है. झरिया अंचल कार्यालय में झरिया शहर छोड़कर अन्य क्षेत्रों के लोगों का म्यूटेशन काम लंबित है. जबकि आवासीय व आय प्रमाण कार्य आज भी हो रहा है. झरिया सीओ राम सुमन प्रसाद का कहना है कि आय व आवासीय प्रमाण पत्र ऑन लाइन होने से निर्गत किया जा रहा है. इसके अलावा आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं.

निरसा में सौ से अधिक म्यूटेशन के आवेदन पेंडिंगनिरसा अंचल में म्यूटेशन के 100 से अधिक आवेदन पेंडिंग हैं. कागजात का डीए लॉगिंग, हियरिंग नहीं हो रहा है. इस कारण फाइल आगे नहीं बढ़ रही है. कर्मचारी रिपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं. यहां अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. निरसा अंचल में तीन कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वहीं मुगमा में मनरेगा का कार्य ठप पड़ गया है. केलियासोल प्रखंड सह अंचल में 10 से अधिक लोगों का म्यूटेशन नहीं हो पा रहा है. यहां मनरेगा से संबंधित कार्य के अलावा अबुआ आवास योजना का काम बाधित है.

बाघमारा में म्यूटेशन के 122 मामले लंबित :

अंचल कार्यालय में अराजपत्रित कर्मियों की हड़ताल के कारण म्युटेशन सहित कार्यालय के कार्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है. म्यूटेशन के 122 मामले की सुनवाई डीलिंग असिस्टेंट की लॉगइन में लंबित हैं. डीलिंग असिस्टेंट हड़ताल पर हैं. दूसरी तरफ हड़ताल के कारण प्रधान सहायक , लिपिक के हड़ताल में रहने के कारण आम जनता के आवेदन तक देने में कठिनाई हो रही है, विभागीय डाक का संधारण नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें