28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीएमएस के अधिकारियों ने अग्नि प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

डीजीएमएस के डीजीएमएस निदेशक एके दास और उप निदेशक मो जावेद ने गुरुवार को बीसीसीएल कनकनी कोलियरी के अग्नि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया.

लोयाबाद.

डीजीएमएस के डीजीएमएस निदेशक एके दास और उप निदेशक मो जावेद ने गुरुवार को बीसीसीएल कनकनी कोलियरी के अग्नि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मिली खामियों को दूर करने का निर्देश सिजुआ एरिया व स्थानीय अधिकारियों को दिया. परियोजना में पानी की व्यवस्था नहीं रहने पर नाराजगी जतायी. मजदूरों से कार्य के दौरान सावधानी बरतने की अपील की. आग से होने वाले नुकसान व बचाव की जानकारी दी. निदेशक श्री दास ने कहा कि जो मजदूर तापमान के बीच में काम करता है उसे ठंडा पानी उपलब्ध कराएं और हमेशा पानी पीने की सलाह दें. मजदूरों के लिए ग्लूकोज और ओआरएस का घोल दें. परियोजना में शीतल जल की व्यवस्था करें. चालकों और कर्मियों को पानी का बोतल उपलब्ध कराएं. मौके पर सिजुआ एरिया जीएम अनूप कुमार राय, पीओ नारायण प्रसाद, प्रबंधक गोपाल जी, हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम अंजय सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आलमगीर आलम, नीतीश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें