7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनिंग से गायब कर्मी नपेंगे : डीसी

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने तथा ट्रेनिंग से गायब कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. गुरुवार को जिला स्कूल एवं राजकीय पॉलिटेक्निक में लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू हुआ. आज दोनों स्थानों पर दो-दो चरणों में लगभग दो हजार कर्मियों […]

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने तथा ट्रेनिंग से गायब कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. गुरुवार को जिला स्कूल एवं राजकीय पॉलिटेक्निक में लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू हुआ.

आज दोनों स्थानों पर दो-दो चरणों में लगभग दो हजार कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी.

उपायुक्त ने दोनों ही ट्रेनिंग स्थलों के सभी कमरों में चल रहे ट्रेनिंग कार्यक्रम का जायजा लिया. इस दौरान ट्रेनिंग कार्यक्रम से अनुपस्थित कर्मियों की सूची बनाने को कहा. ऐसे कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. डीसी ने ट्रेनिंग ले रहे पीठासीन पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करें. थोड़ी सी भी लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. ट्रेनिंग कार्यक्रम का पर्यवेक्षण सहायक समाहर्ता संजीव बेसरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय तथा शिक्षा उपाधीक्षक मिथिलेश पांडेय कर रहे हैं.

आज भी होगी ट्रेनिंग
पीठासीन पदाधिकारियों को शुक्रवार एवं शनिवार को भी ट्रेनिंग दी जायेगी. साथ ही पोलिंग वन के लिए चयनित कर्मियों को भी ट्रेनिंग दी जायेगी. पहले दिन ट्रेनिंग में नब्बे प्रतिशत से अधिक कर्मी उपस्थित हुए. कुछ महिला कर्मी भी आ गयी थी. उन्हें लौटा दिया गया. श्री राय ने बताया कि दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आठ अप्रैल से शुरू होगा. पहले दो दिनों तक टुंडी एवं बाघमारा के लिए चयनित कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद धनबाद, झरिया, निरसा एवं सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों को ट्रेनिंग देने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें