Advertisement
बलियापुर को ओडीएफ करने के लिए तीन करोड़
धनबाद: बलियापुर प्रखंड के पलानी सहित अन्य गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए उप विकास आयुक्त ने गुरुवार को तीन करोड़, 18 लाख , 90 हजार रुपये की राशि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग टू को आवंटित की है. डीडीसी ने बताया कि उक्त राशि से 25 सौ शौचालय बनाये जायेंगे. […]
धनबाद: बलियापुर प्रखंड के पलानी सहित अन्य गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए उप विकास आयुक्त ने गुरुवार को तीन करोड़, 18 लाख , 90 हजार रुपये की राशि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग टू को आवंटित की है. डीडीसी ने बताया कि उक्त राशि से 25 सौ शौचालय बनाये जायेंगे. बताया कि बलियापुर पश्चिम पहले ही ओडीएफ हो चुका है. बाकी भागों के लिए राशि दी गयी है.
टुंडी में खेल मैदान और गैलरी निर्माण का कार्य शुरू : डीडीसी ने बताया कि टुंडी उच्च विद्यालय में खेल मैदान और गैलरी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. उक्त कार्य पहले वहां के प्रधानाचार्य की शिकायत पर रोक दी गयी थी.
राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार की अनुशंसा पर वहां खेल मैदान और गैलरी निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी थी. वहां के प्राचार्य को लगा कि अगर वहां खेल मैदान बनेगा तो उक्त विद्यालय भी कहीं हाथ से न निकल जाये. इसलिए इस पर रोक लगा दी गयी थी. लेकिन जब पूरी तरह मामला साफ हो गया तो काम कराने का आदेश दे दिया गया. उक्त निर्माण कार्य जिला परिषद कर रही है. सहायक अभियंता जतरू उरांव ही उसका विभागीय संवेदक हैं. यह योजना वर्ष 2014 की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement