कितने विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, कितने द्वितीय श्रेणी एवं कितने तृतीय श्रेणी से सफल रहे हैं. इसके अलावा कितने विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहे हैं. इसके अलावा विषयवार कितने विद्यार्थियों को बेहतर अंक मिले हैं एवं कितने विद्यार्थी संबंधित विषय में असफल रहे हैं. इस प्रकार परिणाम के सभी बिंदुओं पर समीक्षा की जा रही है.
Advertisement
केजीएबीवी बलियापुर का रिजल्ट शत-प्रतिशत
धनबाद: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा 2017 का परिणाम जारी किया. इसमें धनबाद जिले के 56.42 प्रतिशत विद्यार्थी ही सफल रहे हैं. इसको लेकर अब परिणाम की समीक्षा शुरू हो गयी है. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के केवल एक स्कूल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बलियापुर का परिणाम 100 […]
धनबाद: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा 2017 का परिणाम जारी किया. इसमें धनबाद जिले के 56.42 प्रतिशत विद्यार्थी ही सफल रहे हैं. इसको लेकर अब परिणाम की समीक्षा शुरू हो गयी है. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के केवल एक स्कूल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बलियापुर का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. वहीं कुछ स्कूलों का परिणाम काफी कम रहा है. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने बताया कि स्कूल वाइज परिणाम की समीक्षा की जा रही है.
किस स्कूल के परिणाम कितने प्रतिशत : केजीबीवी गोविंदपुर 97.43, केजीबीवी टुंडी 96, केजीबीवी बलियापुर 100, केजीबीवी झरिया 86.66, केजीबीवी निरसा 85.71, केसी बालिका उवि झरिया 80.29, उवि बाघमारा 80.18, बालिका उवि रेलवे कॉलोनी भागा 76.88, उवि प्रधानखंता 72.22, टीएपी उवि तोपचांची 69.40, उवि भूलीनगर 69.10, उवि भौंरा 68.90, स्वतंत्र भारत उवि भागा 68.09, आजाद हिंद उवि गोमो 67.56, प्रोजेक्ट उवि शीतलपुर 65.26, धनबाद प्राणजीवन एकेडमी 64.70, प्रोजेक्ट बालिका उवि टुंडी 62.66, शंकर दयाल उवि रोआम 61.62, झरिया गुजराती उवि झरिया 61.18, प्रोजेक्ट उवि बलियापुर 60.81, उवि धनबाद 60.74, बालिका उवि गोमो 59.80, बालिका उवि कुमारधुबी 58.66, उवि गोविंदपुर 56.16, डीएवी उवि टासरा 55.97, केबीआर उवि महुदा 55.71, केजीबीवी तोपचांची 55.17, उवि पांड्रा 54.52, उवि मुगमा 52.68, श्रीमती छोटकी देवी उवि चिरकुंडा 52, उवि बलियापुर 51.87, शिवाजी उवि बेनागोड़िया 50.74, जिला स्कूल धनबाद 50.31.
यहां सबसे कम परिणाम : जेकेआरआर हिंदी उवि चिरकुंडा 20.93, एनएन उवि बागसुमा 28.33, नंदलाल इंस्टीट्यूशन चिरकुंडा 32.96, गांधी स्मारक उवि सिजुआ 33.83, एसएसएलएनटी उवि धनबाद 34.88, उवि पुटकी 35.63, बीजीएस उवि लोयाबाद 37.41, बीके रॉय मेमोरियल उवि कतरासगढ़ 38.40.
मध्य विद्यालय खोनाठी होगा उत्क्रमित
मध्य विद्यालय खोनाठी, बाघमारा उच्च विद्यालय में उत्क्रमित हो सकता है. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने बताया कि स्कूल उत्क्रमण के लिए अर्हता पूरी करता है. इसलिए अब विद्यालय के उत्क्रमण के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा. इधर हाई स्कूल, प्रधानखंता में बिजली नहीं होने के कारण कंप्यूटर की पढ़ाई बाधित है. स्कूल में बिजली के पोल लगे हैं, लेकिन कनेक्शन नहीं है. स्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए 11 कंप्यूटर एवं प्रोजेक्टर उपलब्ध है. कंप्यूटर कक्षा में बच्चे केवल बैठे रहते हैं. बिजली नहीं होने के कारण बच्चों की कंप्यूटर शिक्षा शुरू नहीं हो पा रही है.
घबराएं नहीं, तैयारी में जुट जाएं विद्यार्थी : डीइओ
डीइआे डॉ माधुरी कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं, उनके माता-पिता एवं गुरुजनों को बधाई दी है. कहा किजो बच्चे सफल नहीं हो पाये हैं, उन्हें निराश नहीं होना है और मेहनत कर सफल होने की कोशिश आज से शुरू करनी है. हमारा प्रयास जारी रहेगा और बेहतर करने की कोशिश हम करेंगे. शिक्षकों से मेरी अपील है कि इस बार अभी से जुट जाना है.
मूल्यांकन तकनीक में हो बदलाव : संघ
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव किशोर कुमार सिंह ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव से मूल्यांकन तकनीक में बदलाव करने की मांग की है. श्री सिंह ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 2017 का जो परीक्षाफल घोषित हुआ है, उसमें मूल्यांकन तकनीक को परिषद द्वारा पूर्व में घोषित नियमों के विपरीत स्वेच्छापूर्वक बदल कर परीक्षार्थियों के साथ शत्रुतापूर्ण घोर अन्याय किया गया है. इसका सीधा प्रभाव परीक्षार्थियों पर तथा परोक्ष रूप से शिक्षकों एवं अभिभावकों पर पड़ा है. विभाग ने विषयवार समीक्षा प्रारंभ कर दी है. परिषद द्वारा मूल्यांकान तकनीक में कई बदलाव किये गये हैं, जिस पर हमें आपत्ति है, क्योंकि ये परीक्षार्थियों के हितों के प्रतिकूल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement