चिरकुंडा : भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास ने कहा है कि एक सीए व एक आयकर अधिकारी की मिलीभगत का परिणाम है कि उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया. मंगलवार को बेल मिलने के बाद तालडांगा आवासीय कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे श्री शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है.
उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. एक दिन सच सबके सामने आयेगा. कहा कि वर्ष 2002-03 के मामले में टी-सीरीज से मिलने वाली राशि पर कटे टीडीएस से अधिक का भुगतान कराये जाने के मामले में उनका एक ही दोष है कि उन्होंने अपने पड़ोसी सीए पर भरोसा किया. विश्वास में उन्होंने जिस कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा, उस पर कर दिया. उसी का परिणाम आज भुगत रहे हैं. जब अधिक निकासी का पता चला,
उसी समय लगभग छह लाख रुपये आयकर विभाग में जमा कर दिया था. उसके बाद भी विभाग ने मुकदमा कर दिया. कहा कि आयकर विभाग ने अपने अधिकारी को बचाने के लिए उनलोगों पर मुकदमा किया. भाजपा नेता और वर्तमान में दिल्ली भाजपा पूर्वांचल विंग के उपाध्यक्ष भरत शर्मा व्यास ने कहा कि सीए ने बिना आयकर विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से अधिक का भुगतान नहीं कराया होगा. पत्नी के खिलाफ भी मामला है, जिसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी है. उनकी पत्नी को एलआइसी का एजेंट तक बना दिया गया, जबकि सच्चाई यह है ही नहीं. श्री शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016 के मई माह में ही बेल टूट गयी थी, लेकिन वकील द्वारा सही समय पर सूचना नहीं दिये जाने के कारण एक दिन के लिए जेल जाना पड़ा. निर्गुण गायन में अलग पहचान बनाने वाले भरत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की के पथ पर अग्रसर है.