रात को सड़क दुर्घटना में हुई मौत
Advertisement
वाशरी ऑपरेटर की मौत़, हंगामा
रात को सड़क दुर्घटना में हुई मौत वाशरी कार्यालय पर धरना पर बैठे परिजन बाघमारा : मधुबन कोलवाशरी के पीएस–5 सेक्शन में कार्यरत ऑपरेटर दुखू मांझी की मौत रविवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह रात दस बजे ड्यूटी आउट कर अपने घर अंगबाली जाने के क्रम में चंद्रपुरा के पास एक अज्ञात […]
वाशरी कार्यालय पर धरना पर बैठे परिजन
बाघमारा : मधुबन कोलवाशरी के पीएस–5 सेक्शन में कार्यरत ऑपरेटर दुखू मांझी की मौत रविवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह रात दस बजे ड्यूटी आउट कर अपने घर अंगबाली जाने के क्रम में चंद्रपुरा के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये थे. चंद्रपुरा पुलिस ने शव को उठा कर डीवीसी अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद उनके घर पर कोहराम मच गया. परिजन रोते बिलखते सुबह मधुबन कोलवाशरी पहुंचे. मृतक के आश्रित को नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर मृतक की विधवा रायमुनी मंझियान बाल-बच्चों व यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वाशरी कार्यालय पर धरना पर बैठ गयी. दिन भर प्रबंधन व यूनियनों के बीच नोकझोंक होती रही. देर शाम पीओ श्रीभगवान प्रसाद के साथ यूनियन प्रतिनिधयों की सकारात्क वार्ता हुई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मिलेगा नियोजन : प्रबंधन :पीओ श्रीभगवान प्रसाद का कहना है कि चंद्रपुरा पुलिस को शव सड़क किनारे लावारिश अवस्था में मिला था.. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही नियमानुसार नियोजन प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नियोजन व मुआवजा पर प्रबंधन द्वारा सहमति जताये जाने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया. मौके पर गोपाल मिश्रा, धनंजय महतो, अजय सिंह, कामख्या नारायण सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, अजय सिंह, संगीता देवी, लखी देवी, रविश्वर सोरेन, पंचराम सारथी, हेमंत प्रजापति आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement