धनबाद: गुरुनानक कॉलेज के बीएड संभाग में प्राचार्य डॉ पी शेखर की अध्यक्षता में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्देश्य पूर्ववर्ती छात्र-छात्रओं तथा संस्थान के बीच सहयोग को बढ़ाना, सेमिनार, वर्कशॉप सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मिलाजुला कर आयोजन करना तथा अपने व्यावसायिक कौशल एवं अनुभव से संस्थान को लाभान्वित करना है.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ पी शेखर ने सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्रओं को संबोधित किया तथा उन्हें होली की शुभकामनाएं दी. इसके बाद बीएड संभाग के वर्तमान छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके किया. इस समारोह में बीएड संभाग की सह संयोजिका प्रो विनोती त्रिवेदी, प्रो कुमुद रंजन झा, डॉ सुधा पांडेय, प्रो विकास कुमार सिंह तथा प्रो राजेश सिंह सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे.
कमेटी की घोषणा : मौके पर पूर्ववर्ती छात्र संघ की नयी कमेटी की घोषण़ा की गयी. इसमें समीता परमार को अध्यक्ष, वामन बोरो को उपाध्यक्ष, डॉ सुधा पांडेय को सचिव, अभिजीत प्रकाश झा को संयुक्त सचिव तथा प्रो विकास सिंह को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया.