Advertisement
चोरों ने दो अपार्टमेंट के तीन फ्लैट का ताला तोड़ 11 लाख की संपत्ति उड़ायी
50 हजार कैश समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति ले गये चोर फ्लैटियर में दहशत, पुलिस छानबीन में जुटी धनबाद : शहर के धैया स्थित श्रीराम वाटिका में बुधवार को दिनदहाड़े दो फ्लैट का ताला तोड़ तीन लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. चौथे तल पर ये फ्लैट कोल कारोबारी […]
50 हजार कैश समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति ले गये चोर
फ्लैटियर में दहशत, पुलिस छानबीन में जुटी
धनबाद : शहर के धैया स्थित श्रीराम वाटिका में बुधवार को दिनदहाड़े दो फ्लैट का ताला तोड़ तीन लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. चौथे तल पर ये फ्लैट कोल कारोबारी अभिषेक श्याम व बीएसके कॉलेज मैथन के प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह के हैं. अभिषेक के फ्लैट से स्वर्णाभूषण, कीमती घड़ी व लगभग 50 हजार रुपये कैश चोर ले गये. जबकि प्रोफेसर के घर में कुछ खास सामान चोरों के हाथ नहीं लगा. सूचना पाकर धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन में जुट गयी. एफएसल की टीम ने भी घरों से फुट प्रिंट व फिंगर प्रिंट लिये हैं.
श्रीराम वाटिका हनुमान निवासी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 402 में अभिषेक श्याम अपने परिजनों के साथ रहते हैं. अभिषेक के पिता राधेश्याम सीसीएल के रिटायर्ड जीएम हैं.
अभिषेक अपने परिजनों के साथ 11.25 वाले शो में बाहुबली-2 पिक्चर देखने गये थे. शो टूटने के बाद वह घर के लिए चले तो सामने वाले फ्लैट के ऑनर प्रोफेसर साहब ने फोन कर कहा कि देखो तो उनका ताला टूटा हुआ है. अभिषेक ने अपने स्टाफ को भेजा तो प्रोफेसर के घर का ताला टूटा मिला. स्टाफ ने कहा कि आप घर में हैं. तो अभिषेक ने कहा कि वे लोग बाहर हैं.
घर में ताला बंद है. स्टाफ ने बताया कि आपका घर खुला है और सामान बिखरा हुआ है. अभिषेक पहुंचे तो फ्लैट के मुख्य गेट का ताला टूटा मिला. अभिषेक के कमरे व उनके पिता के कमरे की चार अलमारी टूटी हुई थी. पलंग व जमीन पर अलमारी में रखे सामान बिखरे हुए थे. अलमीरा में रखे सोने की हार, चेन, कान के सेट, कई घड़ी व 50 हजार कैश गायब थे. गृहस्वामी सामान का मूल्यांकन कर रहे हैं. पांच सौ रुपये का एक नोट घर में गिरा मिला है. रकम ले जाने के दौरान शायद चोर से गिर गया होगा. कारोबारी के सामने वाले प्रोफेसर के फ्लैट का ताला तोड़ घुसे चोरों ने एक-एक कमरे की तलाशी ली, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा है. वाडरॉब व अलमीरा में अर्टिफिशियल गहने थे. प्रोफेसर मैथन में ही सपरिवार रहते हैं. कभी-कभार धनबाद फ्लैट में आते हैं.
दिनदहाड़े चोरी से श्रीराम वाटिका के फ्लैटियर दहशत में हैं. पांचों ब्लॉक में कोई गार्ड नहीं है. सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है. एक गार्ड मुख्य गेट पर है जो खोलने व बंद करने के लिए है. फ्लैटियर कमेटी पर ही सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. कमेटी का कहना है कि फ्लैटियर मेंटेनेंस चार्ज समय पर नहीं देते हैं. गार्ड व सीसीटीवी कैमरा रखने पर ज्यादा खर्च होने की बात कह पैसे नहीं देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement