Advertisement
बरटांड़ में बस का ब्रेक फेल, बड़ा हादसा टला
धनबाद : बरटांड़ में शनिवार को पम्मी बस (जेएच02वाइ-4657) का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा टल गया. चालक ने बस को कंट्रोल करते हुए बायीं ओर मोड़ दिया, बावजूद विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में लिया. बाइक सवार बाबा स्वीट संचालक देवनारायण साह व उनका भतीजा रोहित गुप्ता चपेट में आ […]
धनबाद : बरटांड़ में शनिवार को पम्मी बस (जेएच02वाइ-4657) का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा टल गया. चालक ने बस को कंट्रोल करते हुए बायीं ओर मोड़ दिया, बावजूद विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में लिया. बाइक सवार बाबा स्वीट संचालक देवनारायण साह व उनका भतीजा रोहित गुप्ता चपेट में आ गया. दोनों को सिर में चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पतालमें भरती कराया है. बस चालक भागने में सफल रहा.
कैसे क्या हुआ : धनबाद से हजारीबाग को जाने वाली पम्मी बस स्टार्ट नहीं हो रही थी. स्टैंड में उसका खुलने का टाइम हो गया था. बस को धैया-धनबाद मार्ग पर सिटी सेंटर की ओर ठेला जा रहा था. इसी दौरान बस का ब्रेक फेल होने से चालक ने उसे हाउसिंग कॉलोनी की ओर मोड़ दिया.
उधर जाते ही वहां अफरातफरी मच गयी. एक अॉटो में धक्का मारते हुए बस आगे बढ़ी और विपरीत दिशा की ओर से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक का अगला भाग बस के आगे चक्का में घुस गया. इसी बीच बस रुक गयी. बस अगर नहीं रुकती तो भीड़-भीड़ वाली इस तरह की जगह में बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना पाकर धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बाइक को बस से निकाला गया. बस को खींचकर ले जाने के दौरान आगे हाउसिंग कॉलोनी में भी एक बस में धक्का लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement