11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्सटाइल मार्केट, आइएमए भवन खोलने को ली जायेगी कानूनी राय

जिप को विकास कार्य के लिए मिलेंगे 10 करोड़ धनबाद : जिला परिषद बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में टेक्सटाइल मार्केट की दुकानों को भाड़ा पर देने, आइएमए भवन और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर की बिल्डिंगखोलने के लिए कानूनी राय लेने सहित 11 प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं […]

जिप को विकास कार्य के लिए मिलेंगे 10 करोड़
धनबाद : जिला परिषद बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में टेक्सटाइल मार्केट की दुकानों को भाड़ा पर देने, आइएमए भवन और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर की बिल्डिंगखोलने के लिए कानूनी राय लेने सहित 11 प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने की.
संचालन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी गणेश कुमार ने किया. बैठक में उप विकास आयुक्त गणेश कुमार ने बताया कि इस बार से ग्रामीण विकास विभाग से 10 करोड़ रुपये का बजट जिला परिषद को मिलने की उम्मीद है. उस राशि से सदस्य अपने क्षेत्र में विकास कार्य करा सकेंगे. जल्द ही राशि मिलने की उम्मीद है.
सभी चापाकल मरम्मत में असमर्थता जतायी: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रमंडल दो के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार ने कहा कि पूरे जिले में 23 सौ चापाकल खराब है और साढ़े छह सौ चापाकल की मरम्मत के लिए राशि आयी है. इसलिए बाकी चापाकल की मरम्मत कराना संभव नहीं है.
बताया कि सरकार की योजना है कि जहां कहीं भी पाइप से जलापूर्ति होती है, वहां चापाकल मरम्मत का काम बंद कर दिया जाए.
बैठक में ये थे मौजूद : जिप उपाध्यक्ष हसीना खातून, सदस्य प्रियंका पाल, रायमुनी देवी, दुर्गा दास, सांसद प्रतिनिधि नीतीन भट्ट, विधायक राज सिन्हा के प्रतिनिधि रवि सिन्हा, विधायक फूलचंद मंडल के प्रतिनिधि मोहन कुंभकार समेत दीन मोहम्मद, इंद्रजीत महतो, दुर्योधन चौधरी, निशा देवी, रेणुका मोदी, जिला अभियंता जितेंद्र पासवान, डीपीआरओ चंद्रजीत सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश, उमेश राम व नम्रता देवी, मीनाक्षी रानी गुड़िया एवं अन्य प्रमुख मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें