जेल जाने के पहले पिस्टल थाना या लाइसेंसी दुकान में जमा करने का है प्रावधान
Advertisement
विधायक संजीव सिंह ने जमा नहीं की है पिस्टल
जेल जाने के पहले पिस्टल थाना या लाइसेंसी दुकान में जमा करने का है प्रावधान धनबाद : नीरज सिंह सहित चार लोगों के हत्या मामले में गिरफ्तार झरिया विधायक संजीव सिंह ने अपना लाइसेंसी पिस्टल अब तक जमा नहीं की है. नियामनुसार जेल जाते ही उनकी पिस्टल स्थानीय थाना या पिस्टल की लाइसेंसी दुकान में […]
धनबाद : नीरज सिंह सहित चार लोगों के हत्या मामले में गिरफ्तार झरिया विधायक संजीव सिंह ने अपना लाइसेंसी पिस्टल अब तक जमा नहीं की है. नियामनुसार जेल जाते ही उनकी पिस्टल स्थानीय थाना या पिस्टल की लाइसेंसी दुकान में जमा हो जानी चाहिए थी. कोर्ट से वारंट निकलने के बाद विधायक संजीव सिंह ने 11 अप्रैल को सरायढेला थाना में सरेंडर किया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा दिया गया. स्पेशल विभाग की रिपोर्ट में उनकी जान का खतरा बताते हुए उन्हें धनबाद मंडल कारा से रांची होटवार जेल भेज दिया गया.
एफएसएल जांच का इंतजार: आर्म्स एक्ट में पकड़े गये प्रशांत सिंह, मोनू सिंह और अशोक महतो की इस हत्याकांड में किसी भी तरह की संलिप्ता है या नहीं यह बहुत कुछ एफएसएल जांच पर निर्भर है. पुलिस ने अशोक महतो के घर से बेल्जियम निर्मित पिस्टल और 33 गोलियां बरामद की थी. अशोक ने बताया था कि उसे मोनू सिंह ने रखने दिया था. मोनू सिंह ने पिस्टल प्रशांत सिंह की बतायी थी. उसके बाद से तीनों धनबाद जेल में बंद हैं.
मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि विधायक संजीव सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल जमा की है या नहीं. उनके पास लाइसेंसी पिस्टल है. नियामनुसार पिस्टल जमा हो जानी चाहिए.
मनोज रत्न चोथे, एसएसपी, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement