Advertisement
20 करोड़ ब्लैकमनी की बात नहीं स्वीकार की : जगन
धनबाद. कांग्रेस नेता सह शराब एवं बालू कारोबारी जग नारायण सिंह ने कहा है कि पिछले दिनों उनके घर सहित कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर हुई आयकर छापामारी के दौरान 20 करोड़ रुपये ब्लैक मनी की बात नहीं स्वीकार की गयी है. श्री सिंह ने कहा कि छापामारी के दौरान उनके द्वारा केवल दो करोड़ रुपये […]
धनबाद. कांग्रेस नेता सह शराब एवं बालू कारोबारी जग नारायण सिंह ने कहा है कि पिछले दिनों उनके घर सहित कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर हुई आयकर छापामारी के दौरान 20 करोड़ रुपये ब्लैक मनी की बात नहीं स्वीकार की गयी है. श्री सिंह ने कहा कि छापामारी के दौरान उनके द्वारा केवल दो करोड़ रुपये के ब्लैक मनी की बात स्वीकार की गयी है.
साथ ही नोटबंदी के दौरान उनकी कंपनियों द्वारा 33 करोड़ रुपये जमा किये गये थे. यह कोई ब्लैक मनी नहीं है. यह तो कारोबार में सेल के दौरान आये पैसे थे. इसका नोटबंदी से कोई लेना-देना नहीं है. नोटबंदी के पहले या बाद के महीने के बैंक रिकॉर्ड भी खंगाले जा सकते हैं. साथ ही इस कारोबार में कई लोग शामिल हैं. श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि अरुण झुनझुनवाला एवं पुंज सिंह उनके व्यावसायिक पार्टनर नहीं हैं. उनका सोना के कारोबार से कोई लेना-देना भी नहीं है. सनद हो कि 11 अप्रैल को आयकर विभाग (अन्वेषण) टीम ने जग नारायण सिंह सहित चार कारोबारियों के 18 प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापामारी की गयी थी. इसमें धनबाद के अलावा बिहार, बंगाल, हरियाणा व दिल्ली के कई ठिकाने भी शामिल थे.
लॉकर, पास बुक की जांच बाकी
आयकर छापामारी के दौरान जब्त एक सौ पास बुक तथा आधा दर्जन से अधिक बैंक लॉकरों को अब तक नहीं खोला गया है. अगले एक-दो दिनों में इन खातों व लॉकरों की जांच हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement