जिला परिषद में दो गुटों में नोकझोंक
Advertisement
विवाह मंडप के ऑक्शन में हंगामा, बंदोबस्ती प्रक्रिया रद्द
जिला परिषद में दो गुटों में नोकझोंक एक गुट ने दूसरे पर सेटिंग करने का आरोप लगाया धनबाद : जिला परिषद् में सोमवार को विवाह मंडप के ऑक्शन में जम कर हंगामा हुआ. एक गुट ने दूसरे गुट पर सेटिंग करने का आरोप लगाया. हो-हंगामा होते देख बंदोबस्ती प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गयी. […]
एक गुट ने दूसरे पर सेटिंग करने का आरोप लगाया
धनबाद : जिला परिषद् में सोमवार को विवाह मंडप के ऑक्शन में जम कर हंगामा हुआ. एक गुट ने दूसरे गुट पर सेटिंग करने का आरोप लगाया. हो-हंगामा होते देख बंदोबस्ती प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गयी. जिला परिषद् के गोल्फ ग्राउंड व बेकारबांध के पास नवनिर्मित विवाह भवन का आज ऑक्शन होना था. गोल्फ ग्राउंड के समीप नवनिर्मित विवाह मंडप के लिए एक लाख की बंदोबस्ती राशि रखी गयी थी. एक गुट ने एक लाख पांच सौ, एक लाख एक हजार व 36 लाख की बोली लगायी.
इसी तरह बेकारबांध तालाब के पास नव निर्मित विवाह मंडप के लिए 1.50 लाख की बंदोबस्त राशि थी. एक गुट ने एक लाख 51 हजार, एक लाख 52 हजार व 29 लाख की बोली लगायी. दूसरे गुट का आरोप है कि विभाग से सेटिंग कर जान-बूझकर 29 व 36 लाख की बोली लगायी, ताकि ऊंची बोली के संवेदक बंदोबस्त राशि नहीं दे पायेंगे.
उससे कम की राशि जिसकी होगी, उसे ही विवाह मंडप का ऑक्शन मिलेगा. जिला परिषद् की ओर से परवेज अहमद व जावेद इकबाल थे. इधर, एक गुट ने डीसीसी से दूरभाष पर शिकायत कर दी. डीडीसी सह जिला परिषद् के सीइओ गणेश कुमार ने कहा कि विभागीय काम से रांची आया हूं. विवाह मंडप के ऑक्शन में शिकायत मिली है. मामले की जांच की जायेगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement