27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड : कुंती देवी बोलीं, बच्चा सिंह ने मुझसे कहा था तुम ने सब हड़प लिया है

undefined धनबाद : संजीव सिंह की मां व सूर्यदेव सिंह की पत्नी कुंती देवी ने आज यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री व अपने देवर बच्चा सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने आरोप लगाया कि बुरे वक्त में उन्होंने उनके परिवार का साथ नहीं दिया और उनके पति के निधन के बाद यूनियन […]

undefined

धनबाद : संजीव सिंह की मां व सूर्यदेव सिंह की पत्नी कुंती देवी ने आज यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री व अपने देवर बच्चा सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने आरोप लगाया कि बुरे वक्त में उन्होंने उनके परिवार का साथ नहीं दिया और उनके पति के निधन के बाद यूनियन को भी बर्बाद किया. कुंती देवी ने यह प्रेस कान्फ्रेंस नीरज सिंह हत्याकांड मेंविधायकसंजीव सिंह की कथित संलिप्तता कोखारिज करने के लिए बुलाया था. उन्होंने सवाल उठाया कि आज वो नीरज की हत्या की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन जब उनके बेटे की हत्या हुई थी, तब बच्चा सिंह ने ऐसी मांग क्यों नहीं की थी. कुंती देवी ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि नीरज की लोकप्रियता के कारण उनकी हत्या हुई तो उनसे ज्यादा लोकप्रिय तो राजीव रंजन सिंह थे. ऐसे में उसकी हत्या के पीछे हम किसे जिम्मेवार मानें?

उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चा सिंह ने मंत्री रहते हुए राजीव रंजन सिंह की तलाश में अपने प्रभाव का उपयोग नहीं किया. उन्होंने कहा कि सिंह मैंशन परिवार को फंसाया जा रहा है. वहीं, संजीव सिंह के छोटे भाई मनीष सिंह ने कहा कि पुलिस ने मेरे भाई को षड्यंत्रकारी बता कर जेल भेज दिया, लेकिन शूटरों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया?

झरिया की विधायक रह चुकी कुंती देवी ने कहा कि राजीव रंजन के बारे में जब अखबार में खबर छपी थी तो वह अपनी बहू के साथ सोयी थीं और बाथरूम गयी थीं, इस दौरानउनकी बहू ने अखबार देख कर दहाड़ मार कर रोना शुरू कर दिया. हम भी जब आये तो खबर देखकर दहाड़ मार कर व पटका कर रोने लगे. लेकिन वे लोग (बच्चा सिंह का परिवार) उसी समय बैग भर-भर कर चले गये.

कुंती देवी ने कहा कि बच्चा सिंह ने एक बार उनसे कहा था कि हम तीन-तीन एसपी को बदलवा दिये, लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि छह महीने बादबच्चा बाबू आये अौर कहा कि तुम बेटे से बात करती हो, तुमने सब हड़प लिया है.

कुंती देवी ने कहा कि मैंने कहा कि उनकी यही बात सच हो जाये कि मैं अपने बेटे से बात करूं. इस दौरान रामाधीर सिंह के परिवार ने मेरा हाथ पकड़ लिया.

वहीं, रंजय की पत्नी रुनी सिंह ने भी आज मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि क्या न्याय सिर्फ अमीरों के लिए हैं. रुनी सिंह ने कि मुझे अबतक इंसाफ नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि रंजय के हत्यारों के तार रघुकुल से जुड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें