जिस स्थान पर यह शराब दुकान खोली गयी है वहां एक विद्यालय भी है. इस दुकान पर दिन भर शराबियों का अड्डा जमा रहता है. स्कूली छात्राओं व महिलाओं पर फब्तियां कसी जाती है. इस मार्ग से छात्राएं पैदल स्कूल जाती हैं. महिलाओं को कहना है कि जब से यह शराब दुकान खुली है, तब से आसपास के होटलों में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. महिलाओं ने जिला प्रशासन से इस शराब दुकान को बंद कराने की मांग की है.
Advertisement
आंदोलन: चांदमारी रोड में शराब दुकान खुलनेे से फूटा आक्रोश, लाठी-डंडा ले महिलाओं ने बंद करायी शराब दुकान
धनसार:" चांदमारी रोड स्थित अंगरेजी शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय महिलाओं का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. काफी संख्या में महिलाएं लाठी-डंडा लेकर शराब दुकान बंद कराने पहुंच गयीं. महिलाओं ने एक कर्मी को खदेड़ा, फिर शराब की दुकान को बंद कराया. शोभा देवी प्रतिमा देवी, अंजली देवी, सोनी , रेखा, कविता, रानी, संगीता, ममता […]
धनसार:" चांदमारी रोड स्थित अंगरेजी शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय महिलाओं का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. काफी संख्या में महिलाएं लाठी-डंडा लेकर शराब दुकान बंद कराने पहुंच गयीं. महिलाओं ने एक कर्मी को खदेड़ा, फिर शराब की दुकान को बंद कराया. शोभा देवी प्रतिमा देवी, अंजली देवी, सोनी , रेखा, कविता, रानी, संगीता, ममता सहित अन्य महिलाओं का कहना है जोड़ाफाटक-चांदमारी रोड में यह शराब दुकान खुलने से महिलाओं व छात्राओं का जीना दूभर हो गया है.
चार दिन पूर्व ही खुली है दुकान
पहले यह दुकान जोड़ाफाटक-कुमार टाॅकिज चांदमारी रोड पर थी. सड़क के किनारे से शराब की दुकान को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह दुकान चांदमारी रोड में ले जायी गयी. वहीं महिलाओं का कहना है कि विक्रेता दोनों जगहों पर शराब बेच रहे हैं. इधर, आश्चर्य की बात यह है कि इतने हंगामे के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची, इसे लेकर धनसार पुलिस के प्रति भी महिलाओं में नाराजगी देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement