Advertisement
अब घर के साथ ही मिलेगा शौचालय व गैस चूल्हा
धनबाद: कच्चा मकान वालों के लिए सरकार अब पक्का का मकान सपना जल्द ही पूरा करेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में इस वित्त वर्ष में 8385 लाभुकों को मकान मिलेगा. पिछले वित्त वर्ष में जहां 5585 का लक्ष्य था, वहीं मार्च माह के अंतिम दिन 2801 मकान का और लक्ष्य मिला है. उप […]
धनबाद: कच्चा मकान वालों के लिए सरकार अब पक्का का मकान सपना जल्द ही पूरा करेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में इस वित्त वर्ष में 8385 लाभुकों को मकान मिलेगा. पिछले वित्त वर्ष में जहां 5585 का लक्ष्य था, वहीं मार्च माह के अंतिम दिन 2801 मकान का और लक्ष्य मिला है. उप विकास आयुक्त गणेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष कुल 8385 लाभुकों का ग्रामसभा में चयन कर उसका एक रूम के कच्चा मकान को इस योजना के तहत पक्का मकान बनाना है.
क्या-क्या मिलेगा लाभ : एक लाख, 20 हजार रुपये, शौचालय के लिए 12 हजार, और मकान बनाने के लिए 90 दिनों की मजदूरी मिलेगी के अलावा उज्ज्वला चूल्हा भी दिया जायेगा. सभी राशि लाभुक के खाते में जायेगी. लाभुकों को एफटीओ के माध्यम से राशि भेजी जायेगी. इसे जीयो से भी जोड़ा जायेगा.
गलत लाभुक की अनुशंसा पर होगी कार्रवाई : डीडीसी ने बताया कि पहले लाभुक का चयन आमसभा में होगा. मुखिया या पंचायत सेवक यदि फरजी आमसभा दिखा कर अयोग्य व्यक्ति के नाम की अनुशंसा करता है तो उन पर कार्रवाई होगी. लाभुक अपना घर स्वयं बना सके, इसके लिए सभी प्रखंडों में 12 अप्रैल को राज मिस्त्री की ट्रेनिंग दी जायेगी. इससे लाभुक को यह फायदा यह होगा कि मजदूरी की राशि लाभुक खुद रख सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement