17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड: रिम्स ने मामा को लौटाया, भेजा गया जेल

पुलिस हिरासत में इलाजरत प्रशांत सिंह उर्फ मामा को 24 घंटे के अंदर ही रिम्स रांची ने धनबाद लौटा दिया. सरायढेला पुलिस ने मामा को पीएमसीएच से गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. पुलिस प्रशांत को स्ट्रेचर पर ही कोर्ट ले गयी. धनबाद : कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा […]

पुलिस हिरासत में इलाजरत प्रशांत सिंह उर्फ मामा को 24 घंटे के अंदर ही रिम्स रांची ने धनबाद लौटा दिया. सरायढेला पुलिस ने मामा को पीएमसीएच से गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. पुलिस प्रशांत को स्ट्रेचर पर ही कोर्ट ले गयी.
धनबाद : कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया. जेल अस्पताल में प्रशांत को रखा गया है. प्रशांत को पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 29 मार्च को तड़के पकड़ा था. सरायढेला थाना कांड संख्या 49-2017 में प्रशांत के साथ मोनू सिंह, अशोक महतो को गिरफ्तार किया गया है. अशोक के आदर्श नगर स्थित घर से बेल्जियम का बना नाइन एमएम की एक रेगुलर पिस्टल, प्रतिबंधित यूसए निर्मित बबली स्कॉट पिस्टल के साथ लगभग 33 कारतूस भी बरामद किये गये हैं.

अशोक ने पुलिस को बताया कि हथियार मोनू ने दिया था. मोनू ने प्रशांत का नाम लिया, जिसके आधार पर पुलिस प्रशांत के घर पहुंची तो वह नहीं था. तब पुलिस प्रशांत के भाई पंकज को उठा ले गयी. पंकज के मोबाइल फोन से कॉल कर प्रशांत को बरवाअड्डा थाना बुलाया गया. आरोप है कि पुलिस पिटाई के बाद बेहोश हो जाने पर प्रशांत को आनन-फानन में सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भरती लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रशांत को एशियन जलान हॉस्पिटल में भरती कराया. जालान से डॉक्टरों ने गुरुवार को प्रशांत को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. प्रशांत उठ नहीं पा रहा है. कमर से नीचे दोनों पैर में सूजन व दर्द है.

पुलिस ने अशोक महतो व मोनू सिंह को 30 मार्च को ही कोर्ट में पेश किया. प्रशांत के बारे में बताया गया कि वह असप्ताल में इलाजरत है. पुलिस ने प्रशांत का इलाज चार अप्रैल को पीएमसीएच में मेडिकल बोर्ड से करायी. मेडिकल बोर्ड ने उसे रिम्स भेज दिया. रिम्स में ओपीडी में ही प्रशांत का पांच अप्रैल को इलाज चला व डॉक्टरों ने दवा देकर वापस लौटा दिया. पुलिस प्रशांत को रात को ही लेकर पीएमसीएच लौट गयी थी. गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस की ओर से कोर्ट को मेडकल रिपोर्ट देकर बताया गया कि प्रशांत ठीक है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने प्रशांत को न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें