Advertisement
राम कथा के श्रवण से दु:ख दूर होते हैं : जगन्नाथ प्रभु
सहजानंद ट्रस्ट भवन में श्रीराम कथा का पहला दिन आठ अप्रैल तक चलेगी कथा धनबाद : रामायण सनातन ग्रंथ है, इसमें 24 हजार संस्कृत श्लोक काव्य के रूप में हैं. इसका वर्णन वाल्मीकि ने किया है. संसार में जब तक चांद तारे रहेंगे रामायण भी रहेगा. यह भारत की संस्कृति है. रावण का नाश करने […]
सहजानंद ट्रस्ट भवन में श्रीराम कथा का पहला दिन
आठ अप्रैल तक चलेगी कथा
धनबाद : रामायण सनातन ग्रंथ है, इसमें 24 हजार संस्कृत श्लोक काव्य के रूप में हैं. इसका वर्णन वाल्मीकि ने किया है. संसार में जब तक चांद तारे रहेंगे रामायण भी रहेगा. यह भारत की संस्कृति है.
रावण का नाश करने के लिए प्रभु राम का जन्म हुआ. प्रभु राम दुख दूर करते हैं, जो दूसरों को कष्ट में देखकर आनंदित होते हैं, वह रावण हैं और जो दूसरों के कष्ट पर आनंद प्रदान करते हैं, वह राम हैं. राम कथा श्रवण करने से दुख दूर होते हैं. यह साश्वत सत्य है. यह बातें महाराष्ट्र से आये श्रीराम कथा वाचक जगन्नाथ दास प्रभु ने श्री राम कथा के पहले दिन कही. मौका इस्कॉन संस्था द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा का था. श्रीराम कथा स्वामी सहजानंद ट्रस्ट भवन एलसी रोड में आठ अप्रैल तक संध्या पांच से आठ बजे तक चलेगी. भक्त की भक्ति पर उन्होंने कहा भक्ति एक ऐसी प्रक्रिया है जो मानव को संपूर्ण सुख की प्राप्ति करा सकती है. सुंदर अंत:करण ही सुख है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय राय, संजय कुमार, कुणाल कुमार, कैलाश कुमार, अमित वत्स, मनोज सिंह आदि सक्रियता से लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement