नयी दल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया ने अपने एक निदेशक आर मोहन दास की सेवा 30 मार्च से समाप्त करने की आज घोषणा की.
सार्वजनिक उपक्रम ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक और औद्योगिक संबंध) के रूप में दास के पास कंपनी के लिए कार्मिक नीति बनाने और उसे लागू करने की जिम्मेदारी थी.
कोल इंडिया के अनुसार कंपनी को कोयला मंत्रालय से मिले निर्देश के तहत उनकी सेवा 30 मार्च से समाप्त कर दी गयी है.
हालांकि कंपनी ने उनकी बर्खास्तगी के कारणों को स्पष्ट नहीं किया है. मार्केटिंग के एसएन प्रसाद को उनका प्रभार दिया गया है.