-ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर निमियाघाट रेलवे स्टेशन की घटना
-डेढ़ घंटे विलंब से हुई रवाना, लूप लाइन से गयीं पुरुषोत्तम व कई गुड्स ट्रेनें
प्रतिनिधि, निमियाघाट/गोमो
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर निमियाघाट रेलवे स्टेशन के पास 18626 अप हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन से धुआं निकलने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. घटना गुरुवार को पूर्वाह्न लगभग 10.20 बजे हुई. इंजन से धुआं निकलने के चलते ट्रेन निमियाघाट स्टेशन से डेढ़ घंटे विलंब से अपने गंतव्य को रवाना हुई. स्टेशन मास्टर एस मिश्रा बताया कि इंजन से धुआं निकलने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी.
चालक दिनेश कुमार तथा सह चालक संजीव कुमार राय ने सूझ-बूझ से ट्रेन को निमियाघाट स्टेशन पर रोका और इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधन को दी. ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक मेन लाइन में खड़ी रही. इस कारण पुरुषोत्तम समेत कई मालगाड़ियां को लूप लाइन से रवाना किया गया. पारसनाथ स्टेशन अधीक्षक बी दूबे ने दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को रवाना कराया.
खराबी को गंभीरता से नहीं लिया
गोमो से पहले ही ट्रेन के इंजन में खराबी थी. इनकमिंग चालक दल ने इसकी सूचना गोमो स्टेशन प्रबंधन को दी. यहां मेंटेनेंस कर्मचारियों ने इंजन जांचने के अलाउ टू सेम कंडिशन का पेपर देकर ट्रेन का परिचालन करवा दिया. जब ट्रेन गोमो से करीब पांच किमी आगे भोलीडीह हॉल्ट पहुंची, तो इंजन में समस्या आनी शुरू हो गयी. रफ्तार में होने के कारण ट्रेन निमियाघाट होम सिगनल तक पहुंच गयी. वहां चालक दल ने ट्रेन रोक कर इंजन की जांच शुरू की. एक ट्रैक्शन मोटर से धुंआ निकल रहा था. मोटर निष्क्रिय कर ट्रेन किसी तरह निमियाघाट स्टेशन लगभग 10.45 बजे लायी गयी. यहां चालक दल ने इंजन फेल घोषित कर दिया.