11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवाभाव से काम करें चिकित्सक : डीपी

बीसीसीएल. नेत्र जांच शिविर में 484 मरीजों का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन केंद्रीय अस्पताल में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह शनिवार को हुआ. धनबाद : समारोह में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कहा कि बीसीसीएल के आसपास रहने वाले गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए […]

बीसीसीएल. नेत्र जांच शिविर में 484 मरीजों का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

केंद्रीय अस्पताल में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह शनिवार को हुआ.
धनबाद : समारोह में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कहा कि बीसीसीएल के आसपास रहने वाले गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कंपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत नेत्र जांच शिविर लगा रहा है. शिविर में सफेद मोतियाबिंद मरीजों का अॉपरेशन किया जा रहा है. श्री पंडा ने कहा कि चिकित्सकों को सेवाभाव से काम करना चाहिए. चिकित्सकों के व्यवहार से ही मरीजों का आत्मविश्वास बढ़ता है. डीपी ने मरीजों से अपने आसपास के लोगों को भी इस शिविर के बारे में बताने की अपील की, ताकि ज्यादा से ज्यादा नेत्र मरीज अगले सत्र में अपना नेत्र जांच केंद्रीय अस्पताल में करा सकें और इसका लाभ उठा सके.
ऑपरेशन, लेंस, काला चश्मा व भोजन नि:शुल्क
मरीजों को नेत्र जांच, ऑपरेशन, लेंस, काला चश्मा व भोजन आदि नि: शुल्क प्रदान किया गया. बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल तथा केंद्रीय अस्पताल में कुल नौ नेत्र जांच शिविर आयोजित किये गये. सफेद मोतियाबिंद का लक्षण पाये जाने वाले 484 मरीजों का ऑपरेशन किया गया. शिविर का आयोजन 14 नवंबर 2015 से नौ मार्च 2017 तक किया गया था. शिविर को सफल बनाने वाले बीसीसीएल के चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ व नर्स आदि को डीपी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके कार्यों की सराहना की. मौके पर केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस गोलास, डॉ आइसी जयसवाल, डॉ एके गुप्ता, डॉ वंदना, डॉ विपुल कुमार, डॉ रैना, डॉ आरडी मिश्रा व डॉ रवि, महाप्रबंधक (कार्मिक) रामपाल यादव, निदेशक (कार्मिक) के निजी सचिव पीके महापात्र, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ आइसी जायसवाल आदि उपस्थित थे. संचालन उप चिकित्सा अधीक्षक (डेंटिस्ट) डॉ मंजरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें