27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी सेंटर के पास दिनदहाड़े Rs 20 लाख की लूट

धनबाद: काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से सोमवार को सिटी सेंटर के समीप दिनदहाड़े 20 लाख रुपये लूट कर भाग निकले. घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी अंशुमान कुमार, डीएसपी डीएन बंका, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे व सरायढेला थानेदार अरविंद […]

धनबाद: काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से सोमवार को सिटी सेंटर के समीप दिनदहाड़े 20 लाख रुपये लूट कर भाग निकले. घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी अंशुमान कुमार, डीएसपी डीएन बंका, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे व सरायढेला थानेदार अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की. अपराधियों का सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस को मामला संदेहास्पद लग रहा है.
फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर किशोर कुमार सिन्हा और राज कुमार कुशवाहा चेक लेकर सिटी सेंटर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में रकम निकालने गये थे. बैंक से 11 बजकर 54 मिनट पर दोनों रकम निकाल कर बाहर निकले. रकम को बैग में रख किशोर पीछे बैठे, जबकि राज कुमार बाइक चलाने लगे. बाइक 10 कदम आगे बढ़ी ही थी कि सिटी सेंटर गोलंबर के पास बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आये और किशोर के हाथ से बैग झपट कर बरटांड़ की ओर चलते बने. किशोर व राज कुमार का कहना है कि बाइक अनबैलेंस हो गयी. फिर भी दोनों ने पल्सर सवार का पीछा किया, लेकिन आगे जाकर वे लोग ओझल हो गये.
फाइनेंस कंपनी के दोनों स्टाफ लगभग एक बजे धनबाद थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी. थानेदार फाइनेंस कंपनी के दोनों स्टाफ को थाना के वाहन पर बैठा पुलिस के साथ सिटी सेंटर के समीप पहुंचे. मौके पर मौजूद इडली बिक्रेता, पार्किंग स्टैंड के स्टाफ, ट्रैफिक पुलिस के जवान आदि से पूछताछ की गयी. सभी ने घटना के बारे में अनभिज्ञता जतायी. फाइनेंस कंपनी के स्टाफ ने कोने पर पेड़ के पास बाइकर्स द्वारा रकम छीने जाने की बात कही. बैंक का सीसीटीवी देखा गया. रकम रिसीव करने के समय दोनों के साथ कोई और था कि नहीं. आधे घंटे से ज्यादा समय तक सिटी एसपी, डीएसपी व दोनों थानेदार बैंक के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते रहे.
भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद है. कंपनी की शाखा सभी जिला में है. धनबाद में जेसी मल्लिक रोड में इस कंपनी का शाखा कार्यालय है. अखिलेश सिंह शाखा प्रबंधक हैं. वह अभी अवकाश पर हैं. घटना की सूचना पाकर वह देर शाम धनबाद लौट आये हैं. यह कंपनी पहले एसकेएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम से जानी जाती थी. पिछले साल कंपनी का नाम बदला है. कंपनी सेल्फ हेल्प ग्रुप बना महिलाओं को लोन देती है. कंपनी के तीन हजार सदस्य धनबाद में हैं.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन घटनास्थल के आस-पास किसी ने रुपये छीने जाने की पुष्टि नहीं की है. बैंक के सीसीटीवी में भी कोई संदिग्ध नजर नहीं आ रहा है. पुलिस घटना की सत्यता और असत्यता दोनों बिंदु पर छानबीन कर रही है. पीड़ित से पूछताछ की जा रही है.
अंशुमान कुमार, सिटी एसपी, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें