धनबाद सिंदरी, झरिया व कतरास में राजस्व अंचल बनेंगे. रांची नगर निगम की तर्ज पर यह व्यवस्था यहां भी लागू की जायेगी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने यह जानकारी दी. मेयर श्री अग्रवाल ने बताया कि रांची नगर निगम में राजस्व अंचल पर काम चल रहा है.
रांची नगर निगम की तर्ज पर धनबाद नगर निगम को चार अंचल में बांटने की सिफारिश सरकार से की गयी. सरकार ने निगम की सिफारिश पर सहमति दे दी है. कतरास के लोगों को बाघमारा प्रखंड कार्यालय व सिंदरी के लोगों को बलियापुर प्रखंड कार्यालय में में आवासीय, आय व जाति प्रमाण पत्र आदि के लिए जाना पड़ता था. लोगों को परेशानी को देखते हुए सरकार से अंचलाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की सिफारिश की गयी थी.