पुलिस इंजन नंबर व चेसिस नंबर के आधार पर छानबीन कर पता लगा रही है कि बरामद बाइक किसकी है. शंकर व ढ़ुगन से पूछताछ में गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के नाम व ठिकाने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस हाल के दिनों में बाइक चोर गिरोह के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
अभी तक 13 बाइक चोर पकड़े गये हैं. चोरी की 14 बाइक जब्त की गयी है. धनबाद थाना की पुलिस द्वारा 11 जनवरी को चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ जामताड़ा के भीम महतो व मनोज मंडल को पकड़ा गया था. दोनों ने पूछताछ में बेगा व ढ़ुगन का नाम लिया था. बेगा के घर में छापामारी कर चोरी की एक बाइक जब्त की गयी. अन्य जगहों से भी दो बाइक जब्त की गयी थी. बाइक चोर गिरोह ने शहर में पुलिस को परेशान कर रखा है. जनवरी माह में अभी तक धनबाद, बैंक मोड़ व सरायढेला थाना क्षेत्र से लगभग 30 बाइक चोरी गयी है. धनबाद थाना क्षेत्र से ही 22 बाइक चोरी गयी है. बाइक चोरों की गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे तीन गिरोह के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है.