7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लोग गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक जब्त

धनबाद. धनबाद थाना की पुलिस ने जामताड़ा व गिरिडीह के बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरी की तीन बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. आइएसएम के समीप बाइक चेकिंग के दौरान शंकर दास उ‌र्फ बेगा (पिता मंगल मेहरा, गांव- कुलहरिया, थाना नारायणपुर, जिला-जामताड़ा), ढ़ुगन दास (पिता बंधन दास, गांव-चरकमारा, […]

धनबाद. धनबाद थाना की पुलिस ने जामताड़ा व गिरिडीह के बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरी की तीन बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. आइएसएम के समीप बाइक चेकिंग के दौरान शंकर दास उ‌र्फ बेगा (पिता मंगल मेहरा, गांव- कुलहरिया, थाना नारायणपुर, जिला-जामताड़ा), ढ़ुगन दास (पिता बंधन दास, गांव-चरकमारा, थाना- गांडेय जिला- गिरिडीह)को पकड़ा गया है. सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे भी मौजूद थे.
एसपी ने बताया कि जब्त बाइक पर जाली नंबर अंकित किया गया है.

पुलिस इंजन नंबर व चेसिस नंबर के आधार पर छानबीन कर पता लगा रही है कि बरामद बाइक किसकी है. शंकर व ढ़ुगन से पूछताछ में गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के नाम व ठिकाने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस हाल के दिनों में बाइक चोर गिरोह के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

अभी तक 13 बाइक चोर पकड़े गये हैं. चोरी की 14 बाइक जब्त की गयी है. धनबाद थाना की पुलिस द्वारा 11 जनवरी को चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ जामताड़ा के भीम महतो व मनोज मंडल को पकड़ा गया था. दोनों ने पूछताछ में बेगा व ढ़ुगन का नाम लिया था. बेगा के घर में छापामारी कर चोरी की एक बाइक जब्त की गयी. अन्य जगहों से भी दो बाइक जब्त की गयी थी. बाइक चोर गिरोह ने शहर में पुलिस को परेशान कर रखा है. जनवरी माह में अभी तक धनबाद, बैंक मोड़ व सरायढेला थाना क्षेत्र से लगभग 30 बाइक चोरी गयी है. धनबाद थाना क्षेत्र से ही 22 बाइक चोरी गयी है. बाइक चोरों की गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे तीन गिरोह के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें