धनबाद : धनबाद में कॉमर्शियल हवाई सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. इसके लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के नागर विमानन विभाग के बीच एमओयू हुआ है. यह जानकारी राज्य नागर विमानन विभाग की ओर से धनबाद के विधायक राज सिन्हा के सवाल के जवाब में दी गयी है. विधायक ने ध्यानाकर्षण के जरिये धनबाद में कॉमर्शियल हवाई सेवा शुरू करने की मांग करते हुए कहा था कि धनबाद में कई केंद्रीय संगठनों का कार्यालय है. कई कोयला कंपनियां भी हैं.
यहां से प्रति दिन सैकड़ों यात्री रांची या कोलकाता जा कर हवाई सेवा करते हैं. नागर विमानन विभाग द्वारा दिये गये जवाब में कहा गया है कि भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत एमओयू हो चुका है. राज्य सरकार नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करायेगी. धनबाद से कॉमर्शियल उड़ान शुरू करने की कार्यवाही चल रही है.