बेसमेंट में इन और आउट के लिए अलग-अलग लेन होंगे. दो लिफ्ट लगाये जायेंगे. कंपनी के सीइओ सुमित कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी का पहला प्रोजेक्ट सूर्या हाइलैंड सिटी की अपार सफलता के बाद सूर्या होप सिटी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
कंपनी की एक नयी प्रोजेक्ट ‘सबके लिए आवास हो’ भी जल्द शुरू की जा रही है. इसमें 6.99 लाख में दो बीएचके फ्लैट और 12.99 लाख में दो बीएचके का डुप्लेक्स दे रही है. ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी मात्र 128 रुपये प्रति दिनों के बचत पर आसान किस्तों में आवास दे रही है. कंपनी का धनबाद के अलावा देवघर, रांची, हजारीबाग व बोकारो में भी काम चल रहा है. मौके पर निदेशक संतोष सिंह, जीएम अमल मंडल, मार्केटिंग हेड बीएन तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद झा, प्रोजेक्ट इंजीनियर चंदन सिंह, पंकज गुप्ता, सीबी सिंह, लक्ष्मी सिंह आदि उपस्थित थे.