कुवैत ले जाने के नाम पर ठगी का मामला
Advertisement
बैंक मोड़ के होटल में ठहरता था नदीम
कुवैत ले जाने के नाम पर ठगी का मामला पुलिस ने होटल से मांगा सीसीटीवी फुटेज ठग गिरोह में एक युवती भी है शामिल धनबाद : कुवैत भेजने के नाम पर धनबाद में एक सौ से अधिक युवकों से लाखों रुपये की ठगी करनेवाला लखनऊ निवासी नदीम खान बराबर यहां आता रहा है. वह बैंक […]
पुलिस ने होटल से मांगा सीसीटीवी फुटेज
ठग गिरोह में एक युवती भी है शामिल
धनबाद : कुवैत भेजने के नाम पर धनबाद में एक सौ से अधिक युवकों से लाखों रुपये की ठगी करनेवाला लखनऊ निवासी नदीम खान बराबर यहां आता रहा है. वह बैंक मोड़ के एक होटल में आकर ठहरता था. होटल में ही अजहर, एजाज समेत अपने कथित एजेंटों से मिलकर पैसे लेता था. ठगी के शिकार युवकों की इस सूचना पर बैंक मोड़ थानेदार परमेश्वर प्रसाद शनिवार को होटल पहुंचे और छानबीन की. दिल्ली से भाया लखनऊ धनबाद लौटे ठगी के शिकार युवकों का दल भी थानेदार के साथ था.
31 दिसंबर को धनबाद में ही था : थानेदार ने होटल का रजिस्टर देखा तो पता चला कि 31 दिसंबर को नदीम धनबाद में ही था. ग्रुप के लोगों के साथ पार्टी की थी. पुलिस नदीम के ठहरने संबंधी सीसीटीवी फुटेज मांगे तो होटल ने तकनीशीयन के आने पर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है. पुलिस के अनुसार नदीम बिना नंबर के वाहन से धनबाद में घूमता रहा है. उसके साथ शहर के धीरज, एजाज, अजहर व एक युवती समेत तीन-चार और युवक रहते थे. पुलिस नदीम, अजहर, एजाज व धीरज के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है. गिरोह में शामिल युवती को भी खोज रही है.
कुवैत भेजने के लिए 200 युवकों से लिये पैसे
पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि नदीम ने सभी लड़कों का पासपोर्ट भी ले रखा है. धनबाद से लगभग दो सौ लड़कों को कुवैत भेजने के लिए पैसे लिये गये. दर्जन भर से ज्यादा युवकों का वीजा व टिकट भी हो गया था. एेन वक्त पर नदीम ने टिकट कैंसिल करा दिया. नदीम के स्टॉफ धीरज का कहना है कि टिकट व वीजा के लिए जो राशि युवकों से ली गयी थी, उसमें से नौ लाख रुपये अजहर ने रख लिया है. ऐसे में उसने सभी युवकों का टिकट नहीं कटवाया. राशि को लेकर भी अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं. कई युवकों ने पुलिस को जो रसीद दिखायी है उस पर 25 हजार रुपये अंकित है. युवकों का आरोप है कि 72-72 हजार रुपये लिये गये हैं. राशि लेन-देन में मोटी रकम कमीशन के नाम पर एजेंटों ने काटी है. पूरी राशि नदीम के पास नहीं पहुंची है.
परिजनों पर दबाव बना रही पुलिस
बैंक मोड़ पुलिस एजाज, अजहर व धीरज के परिजनों पर दबाव बना रही है कि वे उसे हाजिर करें. धीरज तो शुक्रवार को ही युवकों को लखनऊ स्टेशन पर चकमा देकर भाग निकला था. पुलिस नदीम, अजहर, एजाज व धीरज के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनलोगों तक पहुंचने की कोशिश में है. नदीम के बारे में कानपुर व लखनऊ पुलिस से मदद मांगी है. कांग्रेस नेता परवेज अख्तर ने कहा है कि मामले में पुलिस ज्यादा गंभीर नहीं है. अभी तक पुलिस को लखनऊ जाना चाहिए था. समय बीतने पर आरोपी साक्ष्य मिटा सकते हैं. कानूनी राहत भी ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement