13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांदर की थाप पर जमकर झूमे आदिवासी

धनबाद/बरवाअड्डा. सोहराय के अवसर पर मंगलवार को आदिवासी टोला खेरटांड़ गांव स्थित बूढ़ा–बूढ़ी थान में मेला का आयोजन किया गया. इससे पूर्व मांझी हड़ाम ने आदिवासी रीति रिवाज से घर–घर गोहाल पूजा करायी. मौके पर बरदखुंटा का भी आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झामुमो के युवा नेता एजाज अहमद ने मांझी हड़ाम को पगड़ी बांधकर […]

धनबाद/बरवाअड्डा. सोहराय के अवसर पर मंगलवार को आदिवासी टोला खेरटांड़ गांव स्थित बूढ़ा–बूढ़ी थान में मेला का आयोजन किया गया. इससे पूर्व मांझी हड़ाम ने आदिवासी रीति रिवाज से घर–घर गोहाल पूजा करायी. मौके पर बरदखुंटा का भी आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झामुमो के युवा नेता एजाज अहमद ने मांझी हड़ाम को पगड़ी बांधकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद आदिवासी महिला–पुरुषों ने बूढ़ा–बूढ़ी थान के समीप मांदर की थाप पर परंपरागत नृत्य किया. मौके पर माथुर अंसारी, हराधन बास्की, अंबे सोरेन, सफीउद्दीन अंसारी, मेघु रजवार, सफीक अंसारी, विनोद विश्वकर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
उधर नवाडीह पंचायत के अंतर्गत बगुला बस्ती में सोहराय (बंदना पर्व) की धूम है. इसका उद्घाटन मुखिया शिखा दत्ता ने किया. पारंपरिक नृत्य-संगीत के साथ लोगों ने इसमें भाग लिया. कार्यकम दो दिनों तक चलेगा. मौके पर दिनेश्वर मुर्मू, शनिचर किस्कू, गंगा देवी, हराधन हाजरा, रीतेश किस्कू, प्रकाश हेंब्रम, छोटू टुड्डू, मधु महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें