11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया में नकली देशी घी बनाने का भंडाफोड़

झरिया. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने झरिया थाना क्षेत्र के कोइरीबांध में बुधवार की रात 11 बजे छापेमारी कर नकली देशी घी बनाने की फैक्टरी का उद्भेदन किया. यहां से काफी मात्रा में नकली घी बरामद किया गया. पुलिस ने संचालक समेत पांच स्टॉफ को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ चल रही है. टीम को […]

झरिया. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने झरिया थाना क्षेत्र के कोइरीबांध में बुधवार की रात 11 बजे छापेमारी कर नकली देशी घी बनाने की फैक्टरी का उद्भेदन किया. यहां से काफी मात्रा में नकली घी बरामद किया गया. पुलिस ने संचालक समेत पांच स्टॉफ को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ चल रही है. टीम को सूचना मिली थी कि कोइरीबांध के राजकुमार साव के मकान में नकली देशी घी बनाने का धंधा चल रहा है.
संचालक बंधु मिट्ठू सिंदुरिया व सिंटू सिंदुरिया श्री साव के अावास में भाड़ा पर रह रहे थे. छापेमारी के दौरान टीम ने सिंदुरिया बंधुओं के अलावा कर्मी विकास कुमार, टिंकू कुमार व सिकंदर को पकड़ लिया. कमरे से 400 लीटर तैयार देशी घी, 47 टिन रिफाइन व डालडा बरामद किया गया. एसओजी के अनुसार, रिफाइन, डालडा व एक प्रकार का केमिकल मिलाकर देशी घी तैयार किया जाता था.

तैयार घी 200 व 500 ग्राम के डिब्बा में पैक कर स्थानीय बाजार के अलावा पश्चिम बंगाल में श्री गणिनाथ घी के नाम पर खपाया जाता था. कमरे से काफी मात्रा में रैपर, तीन बोतल केमिकल, चार पंचिंग मशीन आदि बरामद किये गये. सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय व झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्र नाथ राय मौके पर पहुंच गये. टीम ने छापेमारी के बाद कमरा सील कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें