15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस. भाजपा सरकार पर लगाये आरोप, बोले पार्टी नेता नोटबंदी का बुरा असर

धनबाद: कांग्रेस ने कहा है कि नोटबंदी से देश व आम लोगों पर बुरा असर पड़ा है. छोटे कल-कारखाने व उद्योग बंद हो रहे हैं. मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि 50 दिन में सब सामान्य हो जायेगा. ऐसा नहीं होने पर वह चौराहे पर खड़ा होंगे और जनता जो […]

धनबाद: कांग्रेस ने कहा है कि नोटबंदी से देश व आम लोगों पर बुरा असर पड़ा है. छोटे कल-कारखाने व उद्योग बंद हो रहे हैं. मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि 50 दिन में सब सामान्य हो जायेगा. ऐसा नहीं होने पर वह चौराहे पर खड़ा होंगे और जनता जो चाहे, सजा दे सकती है. अब तो लोग पीएम को खोज रहे हैं.
पीएम के सभी नये प्रयोग असफल रहे हैं. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव अजय कुमार दूबे व पूर्व मंत्री ओपी लाल सोमवार को सहजानंद ट्रस्ट भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार सिंह, बीके सिंह, ललन चौबे व शमशेर आलम, योगेंद्र सिंह योगी, मुख्तार खान, राशिद रजा अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बैंकों व एटीएम की लाइन में लगने के दौरान सवा सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मौतों के लिए पीएम जिम्मेदार हैं. इन लोगों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा व नौकरी मिलनी चाहिए. कहा कि पीएम वित्त मंत्री व आरबीआइ गर्वनर का काम कर रहे हैं. वित्त मंत्री व गर्वनर मूकदर्शक बने हुए हैं. कहा कि अब पीएम कैश लेस की बात कह रहे हैं. अमेरिका अभी भी पूरी तरह कैशलेस नहीं हुआ है. कालाधन लाने की बात भी बेअसर हुई है. कांग्रेस नेताओं ने एटीएम से पूर्व की तरह प्रतिदिन 40 हजार की निकासी व बैंकों से चेक द्वारा निकासी असीमित करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें