धनबाद: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव के मद्देनजर अंतर जिला किया गया तबादला स्टे हो गया है. तबादले पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एतराज जताया था. पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
तबादला रद्द होने के बाद चुनाव कार्य से एसोसिएशन पदाधिकारी अलग रहेंगे या चुनाव के दौरान दूसरे जिले में डिपुटेशन पर रहेंगे.
एसोसिएशन धनबाद शाखा के अध्यक्ष एसआइ सुशील कुमार सिंह (सिंदरी थाना प्रभारी), उपाध्यक्ष लक्ष्मण राम (चिरकुंडा थाना प्रभारी), केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रेम रंजन शर्मा (बैंक मोड़ इंस्पेक्टर), उमेश ठाकुर (पंचेत ओपी प्रभारी), क्षेत्रीय मंत्री शंकर कामती (सरायढेला थानेदार) का तबादला रद्द हुआ है. चुनाव के दौरान ये पदाधिकारी दूसरे जिला में डिपुटेशन पर जायेंगे. इन पदाधिकारियों का क्रमश: पलामू, गुमला, विशेष शाखा, चतरा व विजिलेंस में तबादला हुआ था.