अध्यक्षता केंद्रीय संगठन मंत्री राजेश कुमार ने की. उन्होंने सांतवें वेतन आयोग द्वारा अनुशंसित न्यूनतम वेतन एवं फिटमेंट फार्मूला में सुधार, सभी प्रकार के भत्ते में सुधार कर एक जनवरी 2016 से लागू, एनपीएस को समाप्त कर पुराने पेंशन व परिवारिक पेंशन की वापसी, नये पदों का सृजन तथा रिक्तियों को भरना आदि मांगें रखी.
इस दौरान एसके सिंह, शारदा नंद सिंह, टीके साहु, शिव कुमार प्रसाद, एके दां, मीना कुंडू, एसके सिंह, पीके सिंह, नरेंद्र सिंह, एनके ख्वास, जेपी सिंह, आरएन विश्वकर्मा, एके दास, एबी दास, शांतनु कुमार, आरके सिंह, जेके साहु, प्रभात कुमार, ए पुरन, प्रशांतो बनर्जी, पिंटू नंदन, भुनेश्वर यादव, पीके राय, नेताजी सुभाष, जितेंद्र कुमार, एके दुबे, धुरंधर यादव, भानु प्रकास, चंद्रशेखर रवानी, शिवजी प्रसाद, गौतम तिवारी आदि उपस्थित थे.