धनबाद.उत्पीड़ित महिलाओं के लिए धनबाद में जल्द ही सभी सुविधा युक्त सखी केंद्र खुलेगा. इसके लिए रेड क्रॉस भवन में जरूरी परिवर्तन करने को कहा गया है. शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग के उप सचिव राजेश एम पात्रो ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह के अलावा सभी सीडीपीओ मौजूद थी. बैठक के बाद उप सचिव ने रेड क्रॉस भवन में बन रहे सखी केंद्र का निरीक्षण किया. इसी माह यह केंद्र काम करने लगेगा. पूरे राज्य में तीन जिलों में ही सखी केंद्र खुल रहा है. यहां घरेलू हिंसा व अन्य तरह से उत्पीड़ित महिलाएं ही रहेंगी.
ऐसी महिलाओं को नि:शुल्क आवास, मेडिकल, लीगल सेवा मुहैया करायी जायेगी. साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा. बैठक में बालिका सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने को कहा गया. इसके तहत पांच वर्ष तक की बच्ची तथा क्लास सिक्स से नाइन तक के लिए अलग योजना लायी गयी है. यह योजना भारत सरकार एवं एलआइसी ने मिल कर लांच किया है. पूरे देश में धनबाद सहित फिलहाल पांच जिलों में ही यह योजना लागू होगी. साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रचार प्रसार में तेजी लाने को कहा गया. ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा प्रचार-प्रसार करने को कहा गया.