यह राशि टाइमर, वायर व लाइट पर खर्च होगी. सेंट्रलाइज कंप्यूटर मॉनेटरिंग सिस्टम से एलइडी लाइट की मॉनेटरिंग होगी. एक निगम कार्यालय में व दूसरा रांची में कंपनी के ऑफिस में सिस्टम होगा. कोई लाइट खराब होने पर निगम को तत्काल सूचना मिल जायेगी. 12 घंटे के अंदर लाइट ठीक नहीं होने पर कंपनी को जुर्माना देना होगा.
Advertisement
6312 एलइडी लाइट के लिए इइएसएल से करार
धनबाद. 6312 एलइडी लाइट के लिए बुधवार को इइएसएल कंपनी से करार किया गया. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि निगम क्षेत्र में 35 हजार एलइडी लाइट लगानी है. प्रथम चरण में 6312 एलइडी लाइट लगायी जायेगी. दूसरे चरण में शेष एलइडी लाइट के लिए एमओयू होगा. सूर्या रौशनी ने जो 1168 लाइट लगायी […]
धनबाद. 6312 एलइडी लाइट के लिए बुधवार को इइएसएल कंपनी से करार किया गया. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि निगम क्षेत्र में 35 हजार एलइडी लाइट लगानी है. प्रथम चरण में 6312 एलइडी लाइट लगायी जायेगी. दूसरे चरण में शेष एलइडी लाइट के लिए एमओयू होगा. सूर्या रौशनी ने जो 1168 लाइट लगायी है, उसके मेंटेनेंस के लिए अलग से इइएसएल से एमयूओ होगा. 6312 एलइडी लाइट पर दस करोड़ रुपया खर्च होगा.
डोर टू डोर कलेक्शन के लिए 11 कंपनी से करार: डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए निगम ने 11 कंपनियों से करार किया है. 4 जनवरी से शुरू होनेवाले स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए निगम जल्द डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू करेगा़ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एनजीओ करेगा और यूजर चार्ज दूसरी कंपनी वसूल करेगी.
निम्न एनजीओ को मिला काम : भारतीय लोक कल्याण, सेवालय, नव भारत निर्माण संग, जीवन ज्योति महिला पुरुष स्वरोजगार संघ, इंसर्च, सृजन, झारखंड प्रहरी, आशा, देशरत्न, लाल इंटरप्राइजेज, बबिता श्याम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement