29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद सदर, बरवाअड्डा, राजगंज और बलियापुर बनेगा नया पुलिस सर्किल

धनबाद : धनबाद में पुलिस अंचल का नये सिरे से पुनर्गठन होगा. कुछ पुलिस अंचल का नाम व कार्य क्षेत्र भी बदल जायेगा. पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अंचल के पुनर्गठन, नाम व कार्य क्षेत्र बदलने पर सहमित दे दी है. पुलिस मुख्यालय में कोयला कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह के साथ पुलिस […]

धनबाद : धनबाद में पुलिस अंचल का नये सिरे से पुनर्गठन होगा. कुछ पुलिस अंचल का नाम व कार्य क्षेत्र भी बदल जायेगा. पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अंचल के पुनर्गठन, नाम व कार्य क्षेत्र बदलने पर सहमित दे दी है. पुलिस मुख्यालय में कोयला कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह के साथ पुलिस अंचल पुनर्गठन को लेकर बुधवार को बैठक भी हुई है. जिले में दर्जन भर थाना अपग्रेड हो जाने के बाद पुराने पुलिस अंचल के कार्य क्षेत्र को लेकर कई तकनीकी परेशानियां हो रही हैं.

धनबाद सदर अंचल व बलियापुर पुलिस अंचल बनेगा. सदर अंचल में महिला थाना, एससी-एसटी थाना व भूली ओपी रहेगा. बलियापुर अंचल में बलियापुर थाना, गोशाला व बोरार्गढ़ ओपी रहेगा. तोपचांची अंचल को अब राजगंज पुलिस अंचल के नाम से जाना जायेगा. राजगंज पुलिस अंचल के अधीन राजगंज, हरिहरपुर व बाघमारा थाना होगा. इस तरह कतरास अंचल से राजगंज थाना कट जायेगा. मधुबन थाना को महुदा अंचल के अधीन किये जाने की योजना है. केंदुआडीह पुलिस अंचल से केंदुआडीह व पुटकी थाना हट जायेगा, क्योंकि दोनों थाना अब अपग्रेड हो गया है. गोविंदपुर पुलिस अंचल का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.

बरवाअड्डा नया पुलिस अंचल बनेगा. बरवाअड्डा पुलिस अंचल के अधीन बरवाअड्डा, पूर्वी टुंडी व मनियाडीह थाना रहेगा. निरसा व चिरकुंडा पुलिस अंचल का भी नये सिरे से पुनर्गठन होगा. दोनों पुलिस अंचल का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. दोनों अंचल के बदले मैथन पुलिस अंचल बनेगा. मैथन पुलिस अंचल में मैथन, गलफरबाड़ी, कुमारधुबी पंचेत व कालूबथान ओपी रहेगा. बैंकमोड़, धनसार, सरायढेला, बैंक मोड़, गोविंदपुर, टुंडी, तोपचांची, कतरास, पुटकी, केंदुआडीह, सिंदरी, निरसा व चिरकुंडा थाना अपग्रेड हो गया है. इन थानों में पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के अफसर थानेदार हैं. गोविंदपुर, तोपचांची, सिंदरी, केंदुआडीह, बैंकमोड़ सदर अंचल के कार्य क्षेत्र को लेकर अब तकनीकी परेशानी है.

बैंकमोड़ पुलिस अंचल के अधीन तीनों थाने अपग्रेड हो गये हैं. अंचल में एक मात्र भूली ओपी बच गया है. इसी तरह सिंदरी अंचल में अब बलियापुर थाना व गोशाला ओपी रह गया है. निरसा थाना अपग्रेड हो गया है. निरसा अंचल में मैथन व कालूबथान ओपी रह गया है. चिरकुंडा थाना अपग्रेड होने के बाद चिरकुंडा पुलिस अंचल में पंचेत, गलफरबाड़ी व कुमारधुबी ओपी रह गया है. गोविंदपुर पुलिस अंचल में मात्र बरवाअड्डा थाना रह गया है. तोपचांची पुलिस अंचल में हरिहरपुर, बाघमारा व मधुबन थाना रह गया है. कतरास पुलिस अंचल से पहले ही कतरास थाना हट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें