धनबाद सदर अंचल व बलियापुर पुलिस अंचल बनेगा. सदर अंचल में महिला थाना, एससी-एसटी थाना व भूली ओपी रहेगा. बलियापुर अंचल में बलियापुर थाना, गोशाला व बोरार्गढ़ ओपी रहेगा. तोपचांची अंचल को अब राजगंज पुलिस अंचल के नाम से जाना जायेगा. राजगंज पुलिस अंचल के अधीन राजगंज, हरिहरपुर व बाघमारा थाना होगा. इस तरह कतरास अंचल से राजगंज थाना कट जायेगा. मधुबन थाना को महुदा अंचल के अधीन किये जाने की योजना है. केंदुआडीह पुलिस अंचल से केंदुआडीह व पुटकी थाना हट जायेगा, क्योंकि दोनों थाना अब अपग्रेड हो गया है. गोविंदपुर पुलिस अंचल का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.
बरवाअड्डा नया पुलिस अंचल बनेगा. बरवाअड्डा पुलिस अंचल के अधीन बरवाअड्डा, पूर्वी टुंडी व मनियाडीह थाना रहेगा. निरसा व चिरकुंडा पुलिस अंचल का भी नये सिरे से पुनर्गठन होगा. दोनों पुलिस अंचल का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. दोनों अंचल के बदले मैथन पुलिस अंचल बनेगा. मैथन पुलिस अंचल में मैथन, गलफरबाड़ी, कुमारधुबी पंचेत व कालूबथान ओपी रहेगा. बैंकमोड़, धनसार, सरायढेला, बैंक मोड़, गोविंदपुर, टुंडी, तोपचांची, कतरास, पुटकी, केंदुआडीह, सिंदरी, निरसा व चिरकुंडा थाना अपग्रेड हो गया है. इन थानों में पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के अफसर थानेदार हैं. गोविंदपुर, तोपचांची, सिंदरी, केंदुआडीह, बैंकमोड़ सदर अंचल के कार्य क्षेत्र को लेकर अब तकनीकी परेशानी है.