फुलारीटांड़ः मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह में एक विद्यालय के निष्कासित प्राचार्य पर अपनी शिष्या को लेकर फरार होने का एक मामला प्रकाश में आया है. निष्कासित प्राचार्य पर मधुबन थाना में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है.
युवती के पिता ने मधुबन थाने में निष्कासित प्राचार्य उपेंद्र राय तथा उनके साथी नीमतल्ला निवासी सिद्धांत सिंह पर अपनी पुत्री के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित परिवार ने रविवार को एसपी से मिल कर न्याय की गुहार की है. एसपी के निर्देश पर कांड अंकित कर लिया गया है. पिता ने एसपी से उक्त निष्कासित प्राचार्य के खिलाफ अपनी 22 वर्षीया पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने की लिखित शिकायत की थी.
परिजनों ने उचित कार्रवाई की मांग की है. आरोपी बाल-बच्चेदार बताया जाता है. शनिवार को इस मामले को लेकर सिनीडीह में बैठक हुई. यहां उक्त प्राचार्य भी पहुंचे. इधर पुलिस को सूचना मिलने पर प्राचार्य अपनी बाइक से भाग निकला. इस दौरान कुछ युवकों ने उसकी मोबाइल छीन ली.