वैज्ञानिकों को इस पर विचार करने की जरूरत है. ये बातें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो यशवंत सिंह ने कही. वे आइआइटी आइएसएम, धनबाद में लिक्विड क्रिस्टल पर आयोजित 23वें नेशनल कॉन्फ्रेंस को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित कर रहे थे. कॉन्फ्रेंस का आयोजन संस्थान के अप्लाइड फिजिक्स विभाग ने इंडियन लिक्विड क्रिस्टल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किया है.
इस दौरान बेंगलुरु के प्रो केए सुरेश ने कॉन्फ्रेंस के इतिहास के बारे में बताया. कहा कि आइआइटी आइएसएम जैसे संस्थान एवं इंडस्ट्री के भी इसमें शामिल होने की जरूरत है. मुख्य अतिथि प्रो आर वेणुगोपाल ने आम जनजीवन को सुलभ बनाने में लिक्विड क्रिस्टल की भूमिका की प्रशंसा की. प्रो एके निराला ने अप्लाइड फिजिक्स विभाग की गतिविधियों एवं सफलताओं पर प्रकाश डाला. मौके पर डॉ पंकज मिश्रा, डॉ विनीत कुमार राय समेत कई मौजूद थे.