13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चरण में धनबाद प्रखंड और निगम क्षेत्र बनाये जायेंगे कैशलेस

धनबाद. मंगलवार को उपायुक्त ए दोड्डे ने जिले को कैशलेस बनाने को लेकर समाहरणालय में एक बैठक की. बैठक में नगर आयुक्त मनोज कुमार के अलावा सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक के बाद डीसी ए दोड्डे ने बताया कि पहले चरण में धनबाद प्रखंड एवं धनबाद नगर निगम को कैशलेस बनाने का निर्णय […]

धनबाद. मंगलवार को उपायुक्त ए दोड्डे ने जिले को कैशलेस बनाने को लेकर समाहरणालय में एक बैठक की. बैठक में नगर आयुक्त मनोज कुमार के अलावा सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक के बाद डीसी ए दोड्डे ने बताया कि पहले चरण में धनबाद प्रखंड एवं धनबाद नगर निगम को कैशलेस बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी वर्ग के लोगों से सहयोग लिया जायेगा. धनबाद प्रखंड एवं नगर निगम में इ-पोस मशीन लगायी जायेगी. साथ ही ऑनलाइन पेमेंट सेवा भी शुरू की जायेगी. पीडीएस दुकानों सहित छोटी-छोटी दुकानों में भी इ-पोस मशीन लगायी जायेगी. छोटे दुकानदारों सहित सभी दुकानदारों को बैंकर्स फ्री में इ-पोस मशीन देने को तैयार हैं. केवल शर्त होगी कि संबंधित दुकानदार का खाता उक्त बैंक में हो.
आज व्यवसायियों के साथ बैठक : डीसी ने बताया कि 30 नवंबर को जिले के सभी चैंबर के प्रतिनिधियों, बिल्डरों, पेट्रोलियम डीलरों, दवा दुकानदारों के साथ बैठक होगी. इसमें कैशलेस योजना को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा जायेगा. बैठक में नगर आयुक्त मनोज कुमार के अलावा जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी रहेंगे. ऑटो संचालकों को भी इ-पेमेंट के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.
दुकान का लाइसेंस बनायें उसका रिन्यूअल भी करायें
www.unicipal.com पर जाकर लोग ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस बनाने का काम भी कर सकते हैं. इसके लिए निगम की वेबसाइट पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक किये जाने की जरूरत है. यहां होल्डिंग नंबर सहित बिजली बिल, एग्रीमेंट के पेपर आदि जमा कर लोग आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा पूराने लाइसेंस का रिन्यूअल भी इसी आधार पर किया जा सकता है.
जमीन का लगान भी भर सकते हैं ऑनलाइन
jharbhoomi.nic.in पर लॉगइन कर अाप अपनी जमीन का अॉनलाइन लगान भर सकते हैं. साइट में अॉनलाइन लगान का अॉप्शन को क्लिक करने पर बकाये का ऑप्शन खुलेगा. इसमें जिला, अंचल, हल्का, मौजा, खाता या प्लॉट संख्या भरने का अॉप्शन मिलेगा. इसे भरने के बाद पिछले भुगतान की स्थिति देखी जा सकेगी. भुगतान के लिए नेट बैंकिंग का ऑप्शन भी मौजूद है.
ऑनलाइन जमा करें वाहन टैक्स
vahan.jhr.nic.in पर जाकर लोग अपने वाहन का बकाया टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. इसमें पिछला बकाया के साथ ही साथ तीन माह से लेकर अगले एक साल तक का अग्रिम टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. इस साइट पर जाने के साथ ही आपको एक लिंक मिलेगा. उस पर अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने पर टैक्स का डिटेल दिखने लगेगा, जिसके बाद पेमेंट के ऑप्शन पर जाकर डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. यह भुगतान किसी भी प्रज्ञा केंद्र या अपने एंड्राइड मोबाइल से किया जा सकता है.
निगम की साइट पर भरें होल्डिंग व पानी का बिल
शहर के लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए धनबाद नगर निगम न आना पड़े, इसके लिए नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स व पानी के बिल भरने के प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके तहत लोग धनबाद नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर प्रॉपर्टी टैक्स या वाटर यूजर चार्ज लिंक में जाकर अपने पुराने बिल को देख व भुगतान कर सकते हैं. इस दौरान लोगों को अपने वार्ड नंबर सहित अपने होल्डिंग नंबर को दर्ज करने जी जरूरत है. इसके बाद लोग डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होल्डिंग टैकस या बिल का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा नेट बैंकिंग के माध्यम से भी लोग टैक्स का बकाया भुगतान कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें