19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी के सामने महिला ने काटी हाथ की नस , जहर भी खाया

धनबाद/धनसार: उपायुक्त के आदेश पर महिला पुलिस व अन्य अधिकारियों ने पीड़िता को पीएमसीएच भरती कराया. वहां महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. रात को उसे बीजीएच, बोकारो भेज दिया गया है. पीएमसीएच में एनइपी के निदेशक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर महेश संथालिया, सिविल सर्जन डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, धनबाद व सरायढेला पुलिस अधिकारी […]

धनबाद/धनसार: उपायुक्त के आदेश पर महिला पुलिस व अन्य अधिकारियों ने पीड़िता को पीएमसीएच भरती कराया. वहां महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. रात को उसे बीजीएच, बोकारो भेज दिया गया है. पीएमसीएच में एनइपी के निदेशक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर महेश संथालिया, सिविल सर्जन डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, धनबाद व सरायढेला पुलिस अधिकारी पीएमसीएच पहुंचे. समाहरणालय से जहर की शीशी भी बरामद की गयी है.
ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद हुई थी कार्रवाई : रूबी जोशी धनसार आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 254 की सेविका थी. स्थानीय पार्षद मेनका सिंह ने इसी साल जुलाई में केंद्र का जायजा लिया था. उसमें उपस्थिति कम पायी गयी थी. इसकी शिकायत उन्होंने उपायुक्त से की थी. वहीं, 31 जुलाई व एक सिंतबर को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी.

उसमें धनबाद सीडीपीओ ऑफिस के नाजिर संतोष सिंह व सेविका रूबी जोशी के बीच बातचीत हुई थी. बातचीत में पार्षद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया था. सांसद पीएन सिंह के बारे में भी कुछ बातें कही गयी थी. पार्षद सांसद की बहू है. इसके बाद पार्षद ने फिर इसकी शिकायत धनसार थाना व डीसी से की तो दो अगस्त को डीसी ने नाजिर को सस्पेंड कर दिया. इसके बाद सेविका को चयन मुक्त कर दिया. वहीं सीडीपीओ प्रीति रानी से जिला समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार छीन लिया गया.

परेशान कर रहीं सीडीपीओ, कोई नहीं सुन रहे : रूबी जोशी के पति अखिलेश प्रसाद ने बताया कि नाजिर संतोष सिंह फिर से ड्यूटी पर आ गये, उसे टुंडी भेज दिया गया. लेकिन पर्यवेक्षिका से जब हमने अरजी की तो 80 हजार रुपये मांगे. कहा कि इसमें सीडीपीओ को भी देने हैं. पति ने बताया कि यह बात फोन पर हुई थी, इसकी सीडी बनाकर एडीएम, डीसी व अन्य अधिकारी को दी थी, लेकिन सीडीपीओ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हर दिन पत्नी समाहरणालय का चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई नहीं सुनने वाला नहीं है. इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया. अखिलेश ने बताया कि घटना के समय वह भुईंफोड़ में अपनी जमीन में काम करवा रहे थे.
महिला की स्थिति गंभीर
महिला की स्थिति गंभीर है. बायें हाथ की नस काटने की कोशिश की गयी, लेकिन नस नहीं कटी है. जहर शरीर में गया है. जहर की स्थिति का पता लगाया जा रहा है. घटनास्थल से कीटनाशक मिला है.
डॉ आरके पांडेय, अधीक्षक, पीएमसीएच
मामले की जांच हाेगी
एक महिला समाहरणालय में आयी और अचानक जहर खा लिया. पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया, इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया है. हालत में सुधार है. मामले की जांच करायी जायेगी.
ए दोड्डे, उपायुक्त, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें