7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयरन की गोलियां खाकर बच्चियां बीमार, 12 भरती

धनबाद. : कोलाकुसमा स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में आयरन की गोली खाने के बाद कई बच्चियां बीमार हो गयीं. पेट दर्द व चक्कर की शिकायत के बाद 12 बच्चियों को पीएमसीएच में देर शाम भरती कराया गया. फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. यहां कक्ष छह व सात की पढ़ाई होती है. […]

धनबाद. : कोलाकुसमा स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में आयरन की गोली खाने के बाद कई बच्चियां बीमार हो गयीं. पेट दर्द व चक्कर की शिकायत के बाद 12 बच्चियों को पीएमसीएच में देर शाम भरती कराया गया. फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. यहां कक्ष छह व सात की पढ़ाई होती है. शिक्षिका मीणा मंडल ने बताया कि वीकली आयरन एंड फोलिक एसीड सप्लीमेंट के तहत हर बुधवार को आयरन की गोलियां बच्चियों को दी जाती है.

बताया कि दोपहर 12 बजे सबसे पहले उसने दवा खायी, इसके बाद बच्चियों को खिलायी. स्कूल में कुल नामांकित बच्चियों की संख्या 92 है, लेकिन बुधवार को 78 आयी थी. सभी को आयरन की गोली खिलायी गयी. शाम पांच बजे बच्चियों ने पेट दर्द, उल्टी व चक्कर की शिकायत की. इसके बाद पीएमसीएच लाना पड़ा.

जिनका चल रहा इलाज : कुसुम कुमारी, खुशी कुमारी, चांदनी कुमारी, प्रीति कुमारी, आरती कुमारी, कुमकुम कुमारी (सभी कक्षा छह), खुशी कुमारी व मुस्कान कुमारी (कक्षा सात).
घबराने की जरूरत नहींं : सिविल सर्जन डॉ सी श्रीवास्तव ने कहा कि विकली आयरन एडं फोलिक एसिड सप्लिमेंट (विफ्स) केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. किशोर अवस्था में बच्चियों में खून की कमी दूर करने के लिए इसे चलाया जा रहा है. दवा खाने के बाद जी मिचलाना या उल्टी हो सकती है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. बच्चियों की देखरेख के लिए एक टीम को पीएमसीएच भेजा गया है. बच्चियां भय के कारण ऐसा कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें