धनबाद थाना में चिरकुंडा तालडांगा निवासी इंजीनियर बेलाल अहशन ने धनबाद थाना में 19 अक्तूबर को मामला दर्ज कराया था. बेलाल का आरोप है कि पत्नी शैरोज मिलने के बहाने आयी और बेटे फरहान अहमद को अपने दोस्त राजन के सहयोग से साथ ले गयी. बच्चे को देने के एवज में लाखों रुपये मांगी जा रही है. पुलिस इस केस को लेकर उलझन में है. महिला विदेशी है.
Advertisement
केन्या की महिला के खिलाफ दर्ज मामले के आइओ बदले
धनबाद : केन्या की तंजानिया की रहने वाली महिला शैरोज करीम कारा व उसके दोस्त दोस्त राजन भूपेंद्र भाई पंड़िया (कोयंबटूर) के खिलाफ दर्ज मामले के अनुसंधानकर्ता बदल दिये गये हैं. एएसआइ सूरजू मूर्मू की जगह अब एएसआइ श्रवण कुमार कांड के अनुसंधानकर्ता बनाये गये हैं. डीएसपी डीएन बंका ने कांड के सुपरविजन में अनुसंधानकर्ता […]
धनबाद : केन्या की तंजानिया की रहने वाली महिला शैरोज करीम कारा व उसके दोस्त दोस्त राजन भूपेंद्र भाई पंड़िया (कोयंबटूर) के खिलाफ दर्ज मामले के अनुसंधानकर्ता बदल दिये गये हैं. एएसआइ सूरजू मूर्मू की जगह अब एएसआइ श्रवण कुमार कांड के अनुसंधानकर्ता बनाये गये हैं.
डीएसपी डीएन बंका ने कांड के सुपरविजन में अनुसंधानकर्ता को वादी पक्ष के आरोप व नामजद के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा करने समेत कई दिशा-निर्देश दिये हैं.
महिला के दोस्त राजन तमिलनाडु का है. आरोप है कि दोनों अभी तंजानिया में ही रह रहे हैं. एएसआइ स्तर के अफसर के लिए विदेश से जुड़ा केस भारी पड़ रहा है.
इंजीनियर बेलाल अपने बेटे की कस्टडी चाहता है. वह चाहता है कि बेटा उसके पास रहे. पुलिस को समझ में नहीं आ रहा है कि नाबालिग बेटा को वह कैसे पिता को दिलाये. बेलाल के केस में पुलिस कानूनी दावं पेंच में फंसी है. नामजद विदेशी है. पुलिस अनुसंधान के दौरान आरोप सत्य पाये जाने पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल करेगी. इंटरपोल के माध्मय से वांरट तामिला कराया जायेगा. पुलिस गृह विभाग का माध्यम से इंटरपोल को वारंट भेजेगी. बेलाल ने हाइकोर्ट में भी रिट याचिका दाखिल की है. झारखंड के डीजीपी, गृह सचिव, एसएसपी, पुलिस कमिश्नर कोलकाता, धनबाद व चिरकुंडा थानेदार को पार्टी बनाया गया है. बेलाल ने कोर्ट को बताया है कि पुलिस ने ही उसके बच्चे को पत्नी के हवाले किया है. पुलिस को पिता से बच्चा लेकर मां को सौंपने का अधिकार नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement