गवाह सत्यापन के साथ आवेदन देने का आदेश
Advertisement
नीरज-एकलव्य के खिलाफ पुलिस की इश्तेहार अरजी कोर्ट ने लौटायी
गवाह सत्यापन के साथ आवेदन देने का आदेश एक माह से ज्यादा समय से नीरज-एकलव्य को खोज रही है पुलिस सद्भाव आउटसोर्सिंग में फायरिंग व गोलीबारी का मामला धनबाद : कांग्रेस नेता नीरज सिंह, उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ इश्तेहार जारी करने की धनसार पुलिस की अरजी कोर्ट […]
एक माह से ज्यादा समय से नीरज-एकलव्य को खोज रही है पुलिस
सद्भाव आउटसोर्सिंग में फायरिंग व गोलीबारी का मामला
धनबाद : कांग्रेस नेता नीरज सिंह, उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ इश्तेहार जारी करने की धनसार पुलिस की अरजी कोर्ट ने लौटा दी है. कोर्ट ने पुलिस से गवाह सत्यापन के साथ फिर से आवेदन देने को कहा है. धनसार थानेदार अशोक डालमिया ने कोर्ट में नीरज- एकलव्य समेत अन्य के खिलाफ जारी वारंट लौटा इश्तेहार जारी करने की अरजी दी थी. पुलिस की अोर से कोर्ट को बताया गया कि नामजद अभियुक्तों के खिलाफ वांरट जारी है. अभियुक्तों की खोज में संभावित ठिकानों पर छापामारी की गयी, लेकिन वे नहीं मिले. सभी फरार चल रहे हैं.
पुलिस ने गिरफ्तारी वांरट तामिला संबंधी गवाहों की सत्यापन रिपोर्ट नहीं दी थी. अब पुलिस वारंट तामिला कराने के लिए संबंधित गवाहों की सत्यापन रिपोर्ट के साथ कोर्ट में अरजी देगी. सद्भाव आउटसोर्सिंग में नीरज व एकलव्य की मौजूदगी में जमसं समर्थकों व भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. बमबाजी व फायरिंग हुई थी. नीरज समर्थक हथियार व गोली के साथ पकड़े गये थे. मामले में नीरज व भाजपा समर्थकों की ओर से केस दर्ज कराया गया था. पुलिस की ओर से दो केस दर्ज किये गये हैं. एक केस में नीरज समर्थकों का स्काॅर्पियों में अवैध हथियार व गोली के साथ पकड़े जाने का आरोप है. दूसरे केस में नीरज, एकलव्य, पार्षद पति अमरेंद्र सिंह, भाजपा के शंकर विश्वास, रौशन दास, मिथिलेश सिंह, श्रवण सिंह समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट, हिंसक झड़प करने व गोली फायरिंग का आरोप है. पुलिस एक माह से नीरज-एकलव्य की खोज कर रही है. 11 नवंबर को रघकुल में छापामारी भी की, पर दोनों भाई नहीं मिले. पुलिस को बताया गया कि दोनों भाई धनबाद से बाहर हैं. मामले में पुलिस शंकर विश्वास, मिथिलेश सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement