ट्रक चालक की शिकायत पर गोविंदपुर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
फाइनेंस कंपनी के दो गुर्गे गिरफ्तार
ट्रक चालक की शिकायत पर गोविंदपुर पुलिस ने की कार्रवाई दो अन्य को पकड़ने के लिए छापा जारी गोविंदपुर : फाइनेंस कंपनी के गुर्गों को जीटी रोड गोविंदपुर में वाहनों को रोक कर रंगदारी मांगना महंगा पड़ा. ट्रक मालिक की शिकायत पर गोविंदपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला शनिवार रात […]
दो अन्य को पकड़ने के लिए छापा जारी
गोविंदपुर : फाइनेंस कंपनी के गुर्गों को जीटी रोड गोविंदपुर में वाहनों को रोक कर रंगदारी मांगना महंगा पड़ा. ट्रक मालिक की शिकायत पर गोविंदपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामला शनिवार रात का है. गिरिडीह से भागा आ रहे ट्रक को ऊपर बाजार मोड़ पर रोक रंगदारी मांगने व चालक एवं खलासी के साथ मारपीट का आरोप ट्रक मालिक ने गुर्गों पर लगाया है. गोविंदपुर पुलिस ने इस संबंध में फाइनेंस कंपनी के एजेंट अमरपुर निवासी अमन मल्लिक उर्फ डबलू मल्लिक एवं आकाश साहू को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है.
इन दोनों के अलावा सद्दाम अंसारी व धरम सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. चारों के खिलाफ ट्रक संख्या जेएच02एल 8607 के मालिक भागाटांड़ जोरापोखर निवासी टुन्ना यादव ने गोविंदपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी.
ट्रक चालक व खलासी को बनाया बंधक : शिकायत में श्री यादव ने कहा है कि ट्रक गिरिडीह से माल खाली कर वह ट्रक लेकर भागा लौट रहा था, तभी गोविंदपुर ऊपर बाजार मोड़ के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार दो लोगों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका. इसी दौरान स्वीफ्ट कार में सवार दो और लोग भी वहां आ धमके. चारों ने ट्रक चालक एवं खलासी के साथ मारपीट करते हुए 6500 रुपये छीन लिये और दोनों को बंधक बनाकर अमरपुर ले गये. वहां जाकर भी मारपीट की गयी और 15000 रुपये की रंगदारी मांगी.
धमकी दी कि रंगदारी नहीं देने पर ट्रक और चालक को नहीं छोड़ेंगे. चालक किसी तरह वहां से जान बचाकर थाना पहुंचे और घटना की लिखित जानकारी थानेदार को दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार शिवपूजन बहेलिया ने डबलू के घर पर छापेमारी कर डबलू व आकाश को गिरफ्तार कर लिया और खलासी को मुक्त कराया. श्री बहेलिया ने
कहा कि घटना के नामजद दो अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. जीटी रोड पर फाइनेंस कंपनी के गुर्गों की रंगदारी नहीं चलने दी जायेगी.
प्राय: होती ऐसी घटना
फाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं उनके गुर्गों द्वारा प्राय: इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है. फाइनेंस कंपनी के गुर्गों को रंगदारी नहीं देने पर चालक व खलासी के
साथ मारपीट करना व वाहनों के शीशे तोड़ना आम बात है. जिन वाहनों पर फाइनेंस कंपनी का बकाया नहीं है, उन वाहनों को भी रोक कर मालिक, चालक एवं खलासी के साथ मारपीट करने का मामला कई बार सामने आया है. गोविंदपुर में कई फाइनेंस कंपनी के एजेंट हैं. कई बार प्राथमिकी और गिरफ्तार होने के बाद भी यह खेल नहीं रुका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement