27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्युरिटी एजेंसी के मैनेजर से तीन लाख झपटा

धनबाद: सरायढेला शांति बिहार कॉलोनी में बुधवार की शाम कोबरा सिक्युरिटी एजेंसी के शाखा प्रबंधक से बाइकर्स ने तीन लाख रुपयों से भरा बैग झपट लिया. पीड़ित राकेश कुमार बनर्जी ने इस संबंध में सरायढेला थाना में शिकायत की है. बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रेमरंजन शर्मा व थाना प्रभारी शंकर कामती पुलिस बल के साथ मौके […]

धनबाद: सरायढेला शांति बिहार कॉलोनी में बुधवार की शाम कोबरा सिक्युरिटी एजेंसी के शाखा प्रबंधक से बाइकर्स ने तीन लाख रुपयों से भरा बैग झपट लिया. पीड़ित राकेश कुमार बनर्जी ने इस संबंध में सरायढेला थाना में शिकायत की है. बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रेमरंजन शर्मा व थाना प्रभारी शंकर कामती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की.

क्या है मामला : कोबरा सिक्युरिटी का शाखा कार्यालय शांति कॉलोनी नीलकंठ अपार्टमेंट में है. गादी टुंडी निवासी राकेश कुमार बनर्जी सिक्युरिटी कंपनी का शाखा प्रबंधक है. उनका आवास भी कार्यालय में ही है.

राकेश कंपनी के स्टाफ पंकज के साथ बोलेरो से दिन में एसबीआइ की बरटांड़ स्थित सिटी ब्रांच, कृषि बाजार ब्रांच व आइएसएम ब्रांच से कंपनी के खाते से क्रमश: एक-एक लाख यानी कुल तीन लाख रुपये निकाले. रकम बैग में रखकर वह ऑफिस में रखने के लिए जा रहे थे. बोलेरो को सरायढेला-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर शांति विहार कॉलोनी मोड़ पर खड़ी कर दिया. वह पैदल ही ऑफिस जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही काला रंग की पल्सर पर सवार युवक ने बैग झपट लिया. वह शोर मचाता रहा और बाइकर्स मुख्य सड़क पर जा ओझल हो गया. मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें