Advertisement
सिंफर का आयोजन: तकनीक से ही निकलेगा समाधान
धनबाद: एक मेधावी विद्यार्थी ने कहा था कि अब विज्ञान में शोध व आविष्कार को कुछ बचा ही नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. 1995 से पहले मोबाइल की कल्पना नहीं कर सकते थे. फिर जब आया तो लगा कि यह सभी की पहुंच तक नहीं होगा, लेकिन हुआ. छात्र जब कुछ पकड़े तो उसे […]
धनबाद: एक मेधावी विद्यार्थी ने कहा था कि अब विज्ञान में शोध व आविष्कार को कुछ बचा ही नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. 1995 से पहले मोबाइल की कल्पना नहीं कर सकते थे. फिर जब आया तो लगा कि यह सभी की पहुंच तक नहीं होगा, लेकिन हुआ. छात्र जब कुछ पकड़े तो उसे अंजाम तक पहुंचायें. विज्ञान का मतलब जिज्ञासा, प्रश्न पूछना और उसका उत्तर खोजने से है. हम संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करें. हर चीज को विज्ञान की कसौटी पर रखें तो विज्ञान का रास्ता साफ हो जायेगा.
तकनीक से ही निकलेगा समाधान. ये बातें संसदीय कार्य एवं खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. वह सिंफर, धनबाद में गुरुवार को आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2016 के पूर्ववर्ती कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. विषय ‘जनसमूह के लिए विज्ञान’ था. श्री राय ने यह भी कहा कि जब भी विकास की बात होती है तो सस्टेनेबल डेवलपमेंट की होती है. आज कोई पैकेज के पीछे नहीं भागे, ऐसा बहुत कम है. हमने विकास को संपन्नता से जोड़ दिया है और हर व्यक्ति को संपन्न बना सकते हैं क्या, यह बहुत बड़ा प्रश्न है. हम आज की समस्याओं का माइनर एडजस्टमेंट करते हैं, लेकिन इस तरह हल नहीं निकाल सकते. यह देखना होगा कि हम जो प्रयास कर रहे हैं, वो माइनर एडजस्टमेंट तो नहीं.
पीएम ने निकाला काला धन का समाधान : काला धन पर काफी पहले से चर्चा थी, लेकिन किसी पीएम ने साहस कर एक दिन में इसका समाधान निकाला? चाइनीज सामानों के बहिष्कार से चीनी सरकार भी चिंतित हो गयी, लेकिन जो इसका विरोध कर रहे थे उनके घर ही चीनी लड़ियों से जगमगा रहे थे. हमारा रेट ऑफ कंजप्शन इतना अधिक बढ़ जायेगा तो हम अगली पीढ़ी के लिए क्या छोड़ेंगे, यह सोचना होगा. दिल्ली में प्रदूषण के कारण स्कूल बंद करने पड़ रहे हैं और राजधानी के कारण वह दिख रहा है. जमशेदपुर में भी प्रदूषण है. अब बहुत कम शहर हैं, जहां रात में तारे दिखायी पड़ते हैं. मौके पर विधायक राज सिन्हा, विधायक संजीव सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह, सिंफर निदेशक डॉ पीके सिंह, विज्ञान भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह, आइअाइटी आइएसएम, धनबाद के निदेशक प्रो डीसी पाणिग्रही, डॉ अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
सम्मानित हुए मेधावी छात्र : कार्यक्रम में राष्ट्र व राज्य स्तर तक के कार्यक्रम में भाग ले चुके मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित विद्यार्थियों में सरस्वती कुमारी, अनुज कुमार गुप्ता, अमित कुमार, रिंकू कुमारी, दिवाकर कुमार पॉल, आयुष कुमार, विजय रजक, मो अहद अंसारी शामिल थे. शिक्षिका छवि मुखर्जी, पत्रकार अशोक कुमार कंठ, सामाजिक कार्य के लिए लक्ष्मण रुइया व भूतनाथ ओझा भी सम्मानित हुए.
हैंडवॉश से शुरुआत : कार्यक्रम में सबसे पहले सभी स्टूडेंट्स ने हैंडवॉशिंग कर स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान उन्हें हाथ धोने के लाभ एवं नहीं धोने के नुकसान भी बताये गये.
तकनीक से होगा प्रदूषण नियंत्रित : संजीव
विधायक संजीव सिंह ने कहा कि हम बिना आरओ के कोलियरी क्षेत्रों का एक बूंद पानी नहीं पी सकते. हमने यहां के दूषित पानी को ठीक नहीं किया. जबकि ऐसी तकनीक है कि कोयले के डस्ट से गुल बन सकता है और प्रदूषण भी नियंत्रित हो जायेगा. कोल इंडिया व बीसीसीएल ऐसी तकनीक अपनाये. हालांकि एक-एक व्यक्ति को भी प्रयास करना होगा.
लिथियम आयन बैटरी बेहतर विकल्प : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि हमारे एक पड़ोसी देश ने हाइड्रोजन लिथियम आयन ईंधन से चलने वाली ट्रेन बनायी है. आम बैटरी जिसे हम 200-300 बार चार्ज होने के बाद बेकार हो जाती है, लेकिन लिथियम आयन बैटरी इससे काफी बेहतर है. बीसीसीएल में गाड़ियां पेट्रोल से चलती है और गाड़ियों से बहुत हानिकारक गैस निकलती है. पड़ोसी ने लिथियम आयन बैटरी की पूरी व्यवस्था कर रखी है. हम इतने अच्छे संस्थान होने के बाद भी कहां हैं. हर बात जो समाज को अच्छे जीवन के रूप में दिशा दे, होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement