इसका अंजाम तुमको भुगतना होगा. संदीप ने इसकी जानकारी घर में दो दिन पूर्व ही दी थी. सुजीत ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आठ नवंबर को डेयरी कार्यालय में संदीप की हत्या को अंजाम दिया. लखन का कहना है कि संदीप की हत्या की जानकारी आटा चक्की बस्ताकोला के देव यादव ने उसके घर पर आकर दी. डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय के गेट में ताला लगा रहता था. बााहर से ही लोग रुपये का लेन-देन करते थे. डिस्ट्रीब्यूटर सह मालिक सुजीत के आने के बाद ही गेट का ताला खुलता था. इसी वास्ते से मालिक सुजीत कुमार ठाकुर ने अपने दो-तीन दोस्तों के साथ मिलकर मेरे पुत्र संदीप की हत्या का अंजाम दिया. घटना के बाद से सुजीत कुमार ठाकुर फरार है.
Advertisement
डेयरी डिस्ट्रीब्यूर पर हत्या की प्राथमिकी
धनबाद/धनसार. सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर सुजीत कुमार ठाकुर के खिलाफ ही अपने स्टाफ संदीप वर्मा की हत्या की एफआइआर दर्ज की गयी है. संदीप के पिता लखन प्रसाद वर्मा की शिकायत पर धनसार थाना में कांड संख्या 152/16 धारा 302, 34 भादवि के तहत दर्ज मामले में सुजीत कुमार ठाकुर व उसके अज्ञात सहयोगियों को […]
धनबाद/धनसार. सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर सुजीत कुमार ठाकुर के खिलाफ ही अपने स्टाफ संदीप वर्मा की हत्या की एफआइआर दर्ज की गयी है. संदीप के पिता लखन प्रसाद वर्मा की शिकायत पर धनसार थाना में कांड संख्या 152/16 धारा 302, 34 भादवि के तहत दर्ज मामले में सुजीत कुमार ठाकुर व उसके अज्ञात सहयोगियों को नामजद किया गया है. संदीप वर्मा की मंगलवार को अपराह्न गांधी रोड स्थित कलेक्शन सेंटर में हत्या कर दी गयी थी.
भगतडीह वाटर बोर्ड कॉलोनी निवासी ललन की ओर से धनसार थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उसका पुत्र संदीप कुमार वर्मा विगत पंद्रह वर्षों से सुजीत कुमार ठाकुर के सुधा की दूध एजेंसी में काम करता था. पिछले तीन माह से संदीप अपने नाम से सुधा डेयरी की एजेंसी लेने के लिए दौड़-धूप कर रहा था. इसकी खबर सुजीत कुमार ठाकुर को थी. दो दिन पूर्व सुजीत ने उसके पुत्र को धमकाया था कि तुम सुधा डेयरी की एजेंसी अपने नाम से लेना चाहता है. यह ठीक नहीं है.
मोहलबनी में दाह संस्कार : संदीपका शव पोस्टमार्टम के बाद उसके आवास वाटर बोर्ड कॉलोनी भगतडीह बुधवार को लाया गया. अंतिम संस्कार मोहलबनी में किया गया. मुखाग्नि छोटे भाई लक्की ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement