धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में सोमवार को कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. इसके लिए देहरादून की मेसर्स सिनर्जी कंसल्टेंट की टीम आयी हुई थी.
इस दौरान 254 अभ्यर्थियों से लिखित परीक्षा ली गयी. उम्र सीमा 18-26 वर्ष निर्धारित थी. कंपनी के विनोद कुमार भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा में केवल आइटीआइ के फीटर, वेल्डर, मोटर मैकेनिक, ऑटोमोबाइल, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड के उम्मीदवारों को शामिल किया गया. 15 दिनों में परीक्षा के परिणाम घोषित हो जायेंगे.
अभ्यर्थियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 09410575709 है, जिसमें वे संबंधित जानकारियां ले सकते हैं. चयनित आवेदकों के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी जायेगी. इसके अलावा उन्हें मोबाइल पर ही साक्षात्कार कब, कहां होगा एवं साक्षात्कार में कौन-कौन से दस्तावेज साथ ले जाने होंगे, बता दिया जायेगा.
साक्षात्कार दो बार होगा और उसमें चयनित आवेदक ट्रेनी के तौर पर रखे जायेंगे. छह महीने की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 13,200 रुपये मासिक मिलेगा. उसके बाद तीन महीने का ब्रेक होगा और श्रेष्ठ आवेदक का चुनाव होगा. इसी तरह यह प्रक्रिया तीन बार चलेगी, तब जाकर आवेदक नियमित किये जायेंगे. चयन प्रक्रिया मनेसर (हरियाणा) स्थित मारुति सुजुकी की प्लांट के लिए हुआ. मौके पर सहायक निदेशक दशरथ अंबुज, कंपनी के सहायक प्रबंधक ललित प्रिय, एचआर एग्जिक्यूटिव जितेंद्र, नवीन एवं अनिल आदि मौजूद थे.