हादसा. जान-माल का नुकसान नहीं, लेकिन रेलवे सिस्टम में गड़बड़ी उजागर
Advertisement
दुमका-रांची इंटरसिटी कतरास में बेपटरी, एसएम समेत पांच सस्पेंड
हादसा. जान-माल का नुकसान नहीं, लेकिन रेलवे सिस्टम में गड़बड़ी उजागर कतरास स्टेशन के निकट दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. हालांकि घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. मामले को लेकर स्टेशन मास्टर समेत पांच कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. धनबाद/कतरास : दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (8620) की तीन बोगी सोमवार की देर […]
कतरास स्टेशन के निकट दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. हालांकि घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. मामले को लेकर स्टेशन मास्टर समेत पांच कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
धनबाद/कतरास : दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (8620) की तीन बोगी सोमवार की देर रात कतरास स्टेशन के निकट बेपटरी हो गयी. कोई यात्री घायल नहीं हुआ. इस कारण धनबाद-कतरास मार्ग पर लगभग सात घंटे यातायात बाधित रहा. सूचना मिलते ही रात में डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद पांच रेल कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया. इनमें कतरासगढ़ के स्टेशन मास्टर एम सिंह व आरपी सिंह शामिल हैं. डीआरएम ने रांची रेल मंडल प्रबंधक को घटना की जानकारी दी और वहां से इस ट्रेन के लोको पायलट एके चटर्जी, असिस्टेंट लोको पायलट एजी मिंज व गार्ड एनसी दूबे को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. इस पूरे मामले की जांच रेल अधिकारी कर रहे हैं.
घटनास्थल पर खड़ी ट्रेन और मुआयना करते डीआरएम व अन्य अधिकारी.
ट्रेन बैक करने के दौरान कतरासगढ़ स्टेशन के पास हुआ हादसा
दुमका-रांची एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 8620 अपने निर्धारित समय 12.25 बजे कतरासगढ़ स्टेशन के वेस्ट केबिन के पास पहुंच गयी और सिग्नल नहीं मिलने के कारण रुक गयी. स्टेशन मास्टर ने इस दौरान गलत प्वाइंट सेट कर दिया. चालक ने ट्रेन धीरे-धीरे चलाना शुरू किया. मगर जैसे ही उसे गलत रूट होने का एहसास हुआ गाड़ी रोक दी और ट्रेन को पीछे करने लगे. पीछे करने के दौरान ट्रेन की एस 2, एस 3 और एक जेनरल बोगी बेपटरी हो गयी.
चंद्रपुरा में बनायी गयी ट्रेन, यात्रियों को गंतव्य तक भेजा गया
दुर्घटनाग्रस्त बोगियों के पीछे की चार बोगियों को यात्री समेत तड़के चार बजे धनबाद लाया गया. जबकि आगे की तीन बोगियों को यात्री समेत चंद्रपुरा ले जाया गया. धनबाद लायी गयी चारों बोगियों को यात्रियों समेत सुबह चंद्रपुरा ले जाया गया. और वहां से सात बोगियों की ट्रेन सुबह 8.15 बजे रांची के लिए रवाना कर दिया गया. पटरी से उतरी तीन बोगी के यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों से गंतव्य तक भेजा गया. 13303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस सुबह सात बजे और धनबाद-रांची पैसेंजर ट्रेन को सुबह 7.30 बजे रवाना किया गया.
एसएम ने कहा : सिग्नल खराब, लाइन क्लीयर मशीन भी खराब थी
इधर दुर्घटना के बाद कतरास स्टेशन में कोहराम मच गया. स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने बताया कि यहां नार्थ व साउथ दो लाइन है. सिग्नल खराब था. लाइन क्लीयर मशीन भी खराब थी. इसके बाद पेपर निर्गत कर चालक को भेज दिया गया. मगर बत्ती दिखाने से पहले ही चालक ने गलत लाइन में ट्रेन को बढ़ाना शुरू किया. जब उसे पता चला,
तो बैक करने के दौरान दोनों बोगी बेपटरी हो गयी. बेपटरी हुई बोगी में सवार सभी यात्री दुमका-रांची के बताये जाते है. जब घटना घटी, तो सभी यात्री स्टेशन के पास पहुंच गये. सभी हो-हंगामा करते हुए ट्रेन को जल्द से जल्द रवाना करने की मांग करने लगे. घटना के बाद अप लाइन में आवागमन बाधित रहा. 15028 मौर्या एक्सप्रेस गोमो-चंद्रपुरा के रास्ते हटिया गयी. जबकि 18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोमो-धनबाद होते हुए पटना गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement